लोकसभा चुनाव में ग्लैमर का रंग, भाजपा ने सबसे ज्यादा फिल्मी सितारों पर लगाया दांव, दूसरे नंबर पर रही TMC
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तीन चरण के मतदान हो गए हैं. इस चुनाव में कई बड़े फिल्मी सितारें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जानिए किस पार्टी ने किन सितारों को दिया है टिकट.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण खत्म हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इस बार फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों पर दांव लगाया है. बॉलीवुड ही नहीं भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलायलम और कन्नड़ सिनेमा के सितारे भी इस बार वोट के लिए लोगों का दरवाजा खटखटा रहे हैं. अब जनता उन्हें बतौर अपना नेता अपनाती है या नहीं तो चार जून को पता चलेगा. लेकिन, सितारों की जंग ने इस चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने सबसे ज्यादा फिल्मी सितारों पर लगाया दांव, इन बड़े एक्टर्स का कटा टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी से स्मृति ईरानी को उतारा है. हालांकि, स्मृति ईरानी पिछले 10 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं. इसके अलावा मंडी से कंगना रनौत, मेरठ से अरुण गोविल को पहली बार टिकट दिया है. वहीं, मथुरा से हेमा मालिनी, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव और पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेल लॉकेट चटर्जी पर एक बार फिर भरोसा जताया है. भाजपा ने मराठी एक्ट्रेस नवनीत राणा, पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर हंस राज हंस और मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार सुरेश गोपी को भी मैदान में उतारा है. हालांकि, गुरदासपुर से सनी देओल और चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कट गया है.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने नहीं दिया किसी फिल्मी सितारे को टिकट
कांग्रेस पार्टी द्वारा इस चुनाव में केवल एक फिल्मी सितारे को टिकट दिया है. कांग्रेस ने हरियाणा की गुड़गांव सीट से राज बब्बर को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पिछले चुनाव में उन्होंने राज बब्बर, उर्मिला मातोंडकर को उम्मीदवार बनाया था.तृणमूल कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने एक बार फिर कई फिल्मी सितारों को टिकट दिया है. टीएमसी ने आसनसोल से बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है. इसके अलावा सयानी घोष, जून मालिया, दीपक अधिकारी, शताब्दी राय, रचना बनर्जी पर भी दांव लगाया है. टीएमसी ने मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां का टिकट काट दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: पवन कल्याण, पवन सिंह समेत ये दिग्गज भी आजमा रहे हैं किस्मत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
साउथ में पावर स्टार पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी एनडीए का हिस्सा है. दूसरी तरफ भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था लेकिन, उन्होंने टिकट वापस लौटा दिया था. इसके बाद उन्होंने बिहार की काराकाट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामंकन दाखिल किया है.
10:50 PM IST