खरीदारी और बिकवाली के लिए बैंकिंग सेक्टर के 2 शेयर, अनिल सिंघवी ने दी इंट्राडे स्ट्रैटेजी, जानें TGT-SL
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों और खबरों के आधार पर बैंकिंग सेक्टर से 2 शेयरों को पिक किया, जिन पर इंट्राडे के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत भी निगेटिव हैं. बाजार में लगातार 4 दिनों से जारी खरीदारी पर आज 25 अप्रैल को ब्रेक लग सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों और खबरों के आधार पर बैंकिंग सेक्टर से 2 शेयरों को पिक किया, जिन पर इंट्राडे के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
दमदार नतीजों से उछलेगा ये स्टॉक
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Axis Bank Fut को खरीदें. शेयर पर 1082, 1100 और 1120 रुपए का अपसाइड टारगेट हैं. शेयर को 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर दमदार नतीजों के दम पर मजबूती दिखा सकता है.
मार्केट गुरु ने कहा कि एक्सिस बैंक का ROA और ROE मार्च तिमाही में हाइएस्ट रहा. डिपॉजिट ग्रोथ में 6.5 फीसदी के अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. ऐसे में मार्केट खुलने पर अगर शेयर फ्लैट या गैप-डाउन पर मिले तो खरीदें.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 25, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Axis Bank में खरीदारी की राय, Kotak Bank में बिकवाली की राय
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CIdlnsWrbA
RBI के एक्शन से फिसलेगा ये स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए बैंकिंग सेक्टर से ही एक और शेयर पिक किया है. उन्होंने वायदा बाजार में Kotak Bank Fut को 1855 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय दी है. शेयर पर 1775, 1760 और 1745 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है.
कोटक बैंक के शेयर पर RBI के सख्त एक्शन का असर दिख सकता है. RBI ने बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है. साथ ही नए ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है.
09:04 AM IST