1-2 दिन के लिए खरीदें ये बैंकिंग स्टॉक, आज आएंगे Q4 नतीजे, अनिल सिंघवी ने दिया TGT, SL
दमदार नतीजों के अनुमान से प्राइवेट सेक्टर का बैंकिंग शेयर एक्सिस बैंक फोकस में है. शेयर करीब एक फीसदी के साथ ट्रेड कर रहा.
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे दिन खरीदारी हो रही. बाजार में नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. दमदार नतीजों के अनुमान से प्राइवेट सेक्टर का बैंकिंग शेयर एक्सिस बैंक फोकस में है. शेयर करीब एक फीसदी के साथ ट्रेड कर रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में एक्सिस बैंक को खरीदें.
नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Axis Bank Fut में खरीदारी करें. शेयर 1065 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. शेयर को 1053 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. स्टॉक पर अपसाइड टारगेट 1075, 1085 और 1100 रुपए तक के हैं. कंपनी आज 24 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे. इसका असर कल बाजार खुलते ही दिखेगा.
📢Axis Bank Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 24, 2024
जानिए क्या है ट्रिगर्स, टार्गेट्स और स्टॉपलॉस? #AajKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी... #trading #StocksToTrade #StocksToBuy #AxisBank pic.twitter.com/Ednl5DYzMo
बैंकिंग सेक्टर में पसंदीदा शेयर
मार्केट गुरु ने कहा कि HDFC Bank के नतीजों के बाद अगर किसी बैंकिंग स्टॉक पर सबसे ज्यादा पॉजिटिव हैं तो वो एक्सिस बैंक है. नतीजे अच्छे आए तब भी ठीक और ना भी अच्छे आए तब भी ठीक है.
स्टॉक पर ये है स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नतीजों के रिस्क के लिहाज से 1053 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं. या फिर 1050 का एक पुट खरीद लें. पोजीशनल ट्रेडर्स नतीजों के बाद गिरावट में खरीदें. ट्रेडर्स 1050 का पुट लें या फिर 1053 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर पर ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी 1-2 दिन के लिए है.
11:23 AM IST