Q4 नतीजों के बाद दौड़ेगा ये Bank Stock, ब्रोकरेज ने 36% तक अपसाइड के लिए दिए टारगेट्स
Bank Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजों ने सरप्राइस किया है. इससे स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy: दमदार नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) में गुरुवार (25 अप्रैल) को जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन के दौरान स्टॉक 4.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजों ने सरप्राइस किया है. इससे स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा.
Axis Bank: ₹1450 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1450 रखा है. 24 अप्रैल 2024 को शेयर 1063 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीबर 36 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है.
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) अनुमान से बेहतर रहा. एवरेज डिपॉजिट ग्रोथ 5 फीसदी (QoQ) रही. सख्त लिक्विडिटी के बीच यह पॉजिटिव संकेत हैं. RoA मजबूत बना हुआ है. डिपॉजिट ग्रोथ में तेजी री-रेटिंग का अगला ट्रिगर हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेफरीज ने 1380 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. CLSA ने 1310 के लक्ष्य के साथ 'बाय' की रेटिंग बरकरार रखी है. Citi ने भी 1370 के साथ खरीदारी के लिए कहा है. मैक्वायरी ने 1300 के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. ब्रोकेज का कहना है कि बैंक का नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा.
एक्सिस बैंक के शेयर में गुरुवार को तेजी रही. कारोबार के दौरान 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1120 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंंच गया. बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 28 फीसदी उछल चुका है. जबकि 1 हफ्ते में शेयर की तेजी 10 फीसदी के आसपास है.
Axis Bank: कैसी रहे Q4 नतीजे
एक्सिस बैंक ने चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान 7130 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. बैंक घाटे से मुनाफे में आया है. चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) 11 फीसदी (YoY) की तेजी दर्ज हुई और तिमाही दर तिमाही में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. इसके अलावा बैंक ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 50 फीसदी फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
मार्च तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15 फीसदी (YoY) की ग्रोथ के साथ दर्ज हुआ. कंपनी ने 7130 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया. इसके अलावा बैंक का टोटल बिजनेस 13 फीसदी की वृद्धि के साथ बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:37 PM IST