अगले 48 घंटे VISTARA की फ्लाइट का स्टेटस SMS से नहीं मिलेगा, ऐसे जान सकेंगे स्टेटस
ऐसा तकनीकी वजहों से है. विस्तारा ने यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद जताया है.
विस्तारा एयरलाइंस ने यात्रियों को तय फ्लाइट से पहले भी उड़ान भरने की सुविधा प्रदान की है. (फाइल फोटो - जी न्यूज)
विस्तारा एयरलाइंस ने यात्रियों को तय फ्लाइट से पहले भी उड़ान भरने की सुविधा प्रदान की है. (फाइल फोटो - जी न्यूज)
अगर आप अगले दो-तीन दिन में विस्तारा की फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगले 48 घंटे आपको फ्लाइट का स्टेटस sms से नहीं मिलेगा. एयरलाइन ने कहा है कि हमारी फ्लाइट स्टेटस एसएमएस सर्विस 48 घंटे के लिए निलंबित रहेगी. ऐसा तकनीकी वजहों से है. विस्तारा ने यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद जताया है.
यहां से पता करना होगा स्टेटस
विस्तारा एयरलाइंस के एसएमएस सेवा के काम न करने की वजह से अब यात्रियों को अगले दो-तीन दिन विस्तारा की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना होगा. आप अपनी फ्लाइट का स्टेटस विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com पर विजिट कर जान सकते हैं. इसलिए एसएमएस आने या मिलने के इंतजार में न रहें, अन्यथा कन्फ्यूजन हो सकता है.
#ImportantUpdate Our flight status SMS service is temporarily down for maintenance and is expected to be back up in 48 hours. For flight status please visit https://t.co/lIhb0LYmYe. We apologize for the inconvenience caused.
— Vistara (@airvistara) December 7, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तय फ्लाइट से पहले उड़ने का विकल्प
विस्तारा एयरलाइंस ने यात्रियों को तय फ्लाइट से पहले भी उड़ान भरने की सुविधा प्रदान की है. अगर आप पूर्व में तय फ्लाइट के समय से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं तो आप पहले भी अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकते हैं. हां इसके लिए आपको 2500 रुपये खर्च करने होंगे. एयरलाइंस ने यह ऑफर VistaraFlyEarly के रूप में पेश किया है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्री का तत्काल एयरपोर्ट पर मौजूद रहना जरूरी है. यह ऑफर सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.
With #VistaraFlyEarly, take a prior flight if you reach the airport up to 4 hours before your scheduled flight. Know more: https://t.co/Pibi1cFl71 pic.twitter.com/Lj6hFzUIj0
— Vistara (@airvistara) December 7, 2018
इन बातों का रखना होगा ध्यान
विस्तारा के ऑफर VistaraFlyEarly में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इस पेशकश का लाभ लेने के लिए 4 घंटे पहले आए यात्री को एयरलाइंस के काउंटर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहां मौदूद कर्मचारी से FlyEarly ऑफर के पहले जा रही फ्लाइट में सीट की मांग कर सकते हैं. ध्यान रखें यह विकल्प केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए है. साथ ही 2500 रुपये का दिया गया शुल्क रिफंड नहीं होगा. यात्री अपने गंतव्य को बदल नहीं सकेंगे.
10:28 AM IST