JET एयरवेज की 18 मार्च तक सुधर जाएगी स्थिति, नरेश गोयल ने किया वादा
जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल ने कहा है कि स्थिति 18 मार्च तक सामान्य हो जानी चाहिए. एयरलाइन के कर्मचारियों को लिखे 1 पत्र में उन्होंने यह बात कही.
गोयल संभवत: कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और पद छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. (फोटो : PTI)
गोयल संभवत: कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और पद छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. (फोटो : PTI)
जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल ने कहा कि स्थिति 18 मार्च तक सामान्य हो जानी चाहिए. एयरलाइन के कर्मचारियों को लिखे 1 पत्र में उन्होंने कहा है, "मैं व्यक्तिगत तौर पर आप सभी से बस थोड़ी देर के लिए अपना निरंतर समर्थन जारी रखने की अपील करता हूं, ताकि हम एकसाथ मिलकर रेखा पार कर सकें."
कर्मचारियों से वादा करते हुए उन्होंने कहा, "जब हमारे CEO विनय दुबे और उनकी टीम इस महीने की 18 तारीख तक 1 नया विस्तृत अपडेट सुनिश्चित करेगी, उस वक्त तक मुझे भरोसा है कि स्थिति धीरे-धीरे हमारे पक्ष में होती जाएगी. इस अपडेट को 18 मार्च तक साझा किया जाएगा."
एक भावुक संदेश में गोयल ने कहा, "इस जज्बे ने मुझे अपने दिल से आप सभी को अपील करने की शक्ति दी है, ताकि इस कठिन परिस्थिति को आप मेरे साथ उस वक्त तक सहन कर सकें, जबतक कि हम अशांति और वित्तीय चुनौतियों से बाहर नहीं निकल जाते."
TRENDING NOW
कुछ मीडिया रपटों में 28 फरवरी को कहा गया था कि गोयल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और पद छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. इसके बाद जेट एयरवेज का शेयर शुक्रवार को पांच फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.
हालांकि कारोबारी अवधि के बाद एक नियामकीय फाइलिंग में एयरलाइन ने कहा, "कंपनी हालांकि स्टॉक एक्सजेंच में अपने शेयर कीमतों में वृद्धि के कारणों पर टिप्पणी करने में असमर्थ है."
09:43 AM IST