IndiGo-SpiceJet ने जारी किया ट्रैवल एडवाइजरी, लो विजिबिलिटी से फ्लाइट हो रहे डायवर्ट
Travel advisory: दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (Delhi Airport Authority) ने कहा कि पैसेंजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें.
खराब मौसम की वजह से इस समय देशभर में हवाई ट्रैफिक काफी प्रभावित हो रहा है. (रॉयटर्स)
खराब मौसम की वजह से इस समय देशभर में हवाई ट्रैफिक काफी प्रभावित हो रहा है. (रॉयटर्स)
लगातार मौसम (weather) की मार से देश के कई शहरों में विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. बढ़ते फॉग की वजह से लो विजिबिलिटी के चलते घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) और स्पाइसजेट (SpiceJet) ने आठ शहरों में अपने पैसेंजर्स को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. रविवार सुबह करीब 6 बजे कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से दूसरी फ्लाइट्स को फॉग की वजह से लो विजिबिलिटी की वजह से पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था. दिल्ली हवाई अड्डा अथॉरिटी ने बताया कि हवाई अड्डे पर लो विजिबिलिटी से ऐसा करना पड़ता है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (Delhi Airport Authority) ने कहा कि पैसेंजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें.
एयरपोर्ट से CAT III B शर्तों के तहत फ्लाइट का परिचालन किया जा रहा है. इसका यह मतलब हुआ कि रनवे पर विजुअल रेंज 50 मीटर से लेकर 175 मीटर है. एनएनआई की खबर के मुताबिक आज सुबह चार फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ गया. इंडिगो और स्पाइसजेट ने देश के आठ शहरों-गुवाहाटी, रांची, वाराणसी, रायपुर, अगरतला, बागडोगरा, भोपाल और देहरादून में पैंसेजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है.
#6ETravelAdvisory: Due to bad weather in Guwahati, Ranchi, Varanasi, Raipur, Agartala, Bagdogra, Bhopal and Dehradun, our flight departures and arrivals are impacted. Do keep a track of your flight status at https://t.co/TQCzzy2a2s or chat with us at https://t.co/tBjQsmj0MT.
— IndiGo (@IndiGo6E) December 29, 2019
#WeatherUpdate Due to bad weather at Jaipur (JAI), all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLB2ny.
— SpiceJet (@flyspicejet) December 29, 2019
इसमें एयरलाइन ने कहा है कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट की उड़ान या आने-जाने पर असर हो रहा है. बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स से कहा है कि जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से आने-जाने वाले फ्लाइट पर इसका असर देखा जा सकता है. फ्लाइट में देरी हो सकती है.
TRENDING NOW
खराब मौसम की वजह से इस समय देशभर में हवाई ट्रैफिक काफी प्रभावित हो रहा है. पैसेंजर्स को घंटों एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में रहना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम और दूसरी वजहों से पिछले एक सप्ताह में गो एयर की 40 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं. इस समय पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एयरलाइन पैसेंजर्स को सलाह दे रही हैं कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस को जरूर जांच लें. इसके लिए आपको पीएनआर नंबर, फ्लाइट नंबर, ओरिजिन सिटी और डेस्टिनेशन जैसी जानकारी को तैयार रखना होगा.
04:26 PM IST