Air India और IndiGo के मेगा डील को मिली DGCA की हरी झंडी, विमानों के आयात को दी मंजूरी
DGCA Approves Air India and IndiGo Import Aircrafts: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया और इंडिगो को विमानों के आयात के लिए मंजूरी दे दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
DGCA Approves Air India and IndiGo Import Aircrafts: एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया लिमिटेड और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) को क्रमश: 470 और 500 विमानों के आयात के लिए सैद्धांतिक स्वीकृती दे दी है. हालांकि, इन विमानों के अधिग्रहण की लागत के संबंध में सूचना उपलब्ध नहीं है क्योंकि एयरलाइन और मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) का स्वरूप कॉमर्शियल है.
इस बात का रखना होगा ख्याल
विमान के वास्तविक आयात के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते समय पार्किंग स्थलों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. एयरलाइंस की इंडक्शन योजना के अनुसार, 2023-2035 की अवधि में विमानों का आयात किया जाना प्रस्तावित है. DGCA ने एयरलाइन ऑपरेटरों को सलाह दी है कि वे पार्किंग स्थलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हवाईअड्डा ऑपरेटरों के साथ अपनी इंडक्शन योजना साझा करें. यह जानकारी नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.
इतने विमानों का होना है आयात
S. No. |
Name of Airlines | Aircraft | No. of aircraft |
1 |
TRENDING NOWAir India Ltd. |
A320 Neo family | 210 |
B737 family | 140 | ||
A350 family | 40 | ||
B777-9 | 10 | ||
B787-9 | 20 | ||
B737-8 | 50 | ||
2 | InterGlobe Aviation Ltd. (Indigo) | A320 Neo family | 500 |
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:19 PM IST