इंडिगो का शेयर भरेगा ऊंची उड़ान, लीडरशिप के दम पर स्टॉक से होगी मोटी कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
IndiGo Share Target: मार्च के महीने इंडिगो का मार्केट शेयर 60.1 फीसदी से बढ़कर 60.5 फीसदी हो गया है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने भी एविएशन कंपनी के शेयर में Buy का टारगेट बढ़ा दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Domestic Air Traffic: गर्मी की छुट्टियों का सीजन आने के पहले ही देश में एविएशन सेक्टर एक नई ऊंचाई हासिल कर लिया है. डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक ने 21 अप्रैल को रिकॉर्ड सिंगल डे को दर्ज करते हुए 4.71 लाख पैसेंजर्स के लेवल पर पहुंच गया है. ये रिकॉर्ड कोरोना के पहले के औसत 3,98,579 से 14 फीसदी अधिक है. इसमें लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने सबसे ज्यादा मार्केट हिस्सेदारी को दर्ज किया है. मार्च के महीने इंडिगो का मार्केट शेयर 60.1 फीसदी से बढ़कर 60.5 फीसदी हो गया है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने भी एविएशन कंपनी के शेयर में Buy का टारगेट बढ़ा दिया है.
इंडिगो पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने भी IndiGo की पैरेंट कंपनी Interglobe Aviation Ltd के शेयर पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. HSBC ने एविएशन कंपनी का टारगेट 3770 से बढ़ाकर 4310 कर दिया है. कंपनी का शेयर अभी 3716 पर कारोबार कर रहा है. इसने 1 साल में 86 फीसदी और 6 महीने में 55 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
एविएशन मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा कि भारत का डोमेस्टिक एविएशन हर दिन एक नई ऊंचाई को हासिल कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Domestic aviation in India is witnessing an unprecedented growth, driven by factors such as concrete policies, economic development, and expansion of low-cost carriers. As more people gain access to air travel, the sector is expected to continue its upward trajectory. pic.twitter.com/vFwBYagDPR
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) April 22, 2024
पिछले साल से 10 फीसदी बढ़े डोमेस्टिक पैसेंजर्स
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Ministry of Civil Aviation) के ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, 21 अप्रैल को कुल 6,128 डोमेस्टिक विमानों ने उड़ान भरी थी, जिसमें डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या 4,71,751 थी. यह 21 अप्रैल को दर्ज किए गए 5,899 उड़ानों में 4,28,389 पैसेंजर्स से अधिक है.
जनवरी-मार्च में बढ़ें डोमेस्टिक पैसेंजर्स
पिछले हफ्ते, एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कहा कि जनवरी-मार्च 2024 के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइनों द्वारा पैसेंजर्स की संख्या 391.46 लाख थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 375.04 लाख थी, जिसमें 4.38 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 3.68 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई.
02:09 PM IST