Maharatna PSU ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 26% बढ़ा मुनाफा; 50% डिविडेंड का ऐलान
Q4 Results: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब 26 फीसदी उछाल के साथ 8640 करोड़ रुपए रहा.
Q4 Results: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब 26 फीसदी उछाल के साथ 8640 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 24.5% से बढ़कर 30.3% पर पहुंच गया. कंपनी ने निवेशकों को 50% डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. यह शेयर 453 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने 92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Coal India Q4 Results
एक्सचेंज को भेजी सूचना में Coal India ने कहा कि कंसोलिडेटेड आधार पर उसका नेट प्रॉफिट 25.8% के सालाना उछाल के साथ 8640 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 37410 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.5% उछाल के साथ 11338 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 24.5% से उछल कर 30.3% रहा.
Coal India Dividend Details
Coal India के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी के महीने में 5.25 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. यह एक हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉक है जो 5.3% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 10 हजार रुपए का निवेश करता है तो हर साल उसे 530 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.
Q4 में कोल प्रोडक्शन और सेल्स का आंकड़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q4 में कोल इंडिया का कोल प्रोडक्शन 241.751 मिलियन टन रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 224.160 मिलियन टन था. चौथी तिमाही में कोयला उठाव 201.665 मिलियन टन रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 186.877 मिलियन टन था. Q4 में नेट सेल्स 34,263.89 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले समान तिमाही में 35,161.44 करोड़ रुपए थी.
06:53 PM IST