दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने दिखाई सख्ती, एविएशन कंपनियों के लिए जारी की गाइडलाइंस
Delhi Airport Congestion: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एविएशन कंपनियों से यात्रियों की सुविधा के लिए चेक-इन और बैगेज काउंटर पर पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात करने को कहा है.
Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ के बाद फैली अफरा-तफरी के बाद हवाईअड्डों पर भीड़ को कम करने और यात्रियों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (Ministry of Civil Aviation) ने मंगलवार को एयरलाइंस के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की है. इसमें सभी एविएशन कंपनियों को कहा गया है कि सभी चेक-इन और बैगेज ड्रॉप काउंटरों पर कर्मचारियों की पूरी तैनाती की जाए. इसके साथ ही सभी एविएशन कंपनियों को सोशल मीडिया फीड के जरिए हवाईअड्डों पर एंट्री को लेकर वेटिंग टाइम और एंट्री गेट की जानकारी देना होगा. इस रियल टाइम डेटा से पैसेंजर्स को अपनी यात्रा प्लान करने में काफी मदद मिलेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी यात्रियों की लंबी भीड़
एविएशन मिनिस्ट्री ने यह सभी गाइडलाइंस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर यात्रियों की लंबी भीड़ को देखते हुए उठाया है. जिसकी जांच करने खुद सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) दिल्ली एयरपोर्ट पर गए थे. हालांकि बाद में एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के लिए अधिकारियों ने कई सारे कदम उठाए हैं.
TRENDING NOW
एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ एयरपोर्ट पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर पर सुबह के समय या तो बिल्कुल ही कर्मचारी नहीं होते हैं या फिर बेहद कम कर्मचारी होते हैं, इससे एयरपोर्ट पर भीड़ लग जाती है, और यात्रियों को असुविधा होती है.
एयरलाइंस को दिया ये आदेश
मिनिस्ट्री सभी एविएशन कंपनियों को सलाह देते हुए कहा, "सभी लिस्टेड एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सभी चेक-इन / बैगेज ड्रॉप काउंटरों पर पर्याप्त मैनपॉवर पहले से ही तैनात करें"
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा मिनिस्ट्री ने सभी एयरलाइनों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित हवाईअड्डों के प्रवेश द्वारों पर प्रतीक्षा समय के संबंध में अपने सोशल मीडिया फीड पर वास्तविक समय डेटा डालें. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू हवाई यातायात बढ़ रहा है और एयरलाइनों ने 12 दिसंबर को 4.18 लाख से अधिक लोगों को यात्रा कराई.
08:12 PM IST