Alliance Air ने शुरू की ये फ्लाइट, ओडिशा और कोलकाता के बीच सफर होगा आसान
Ministry of Civil Aviation की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रीजनल कनेक्टिविटी स्किम (RCS) उड़ान (UDAN) के तहत शुरू की जा रही इस फ्लाइट से इन दोनों जगहों पर करोबार की संभावना बढ़ेगी. वहीं यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. ये फ्लाइट डेली फ्लाइट होगी. ये फ्लाइट लगभग डेढ घंटे की होगी.
कोलकाता से ओडिशा के इस शहर पहुंचना हुआ आसान (फाइल फोटो)
कोलकाता से ओडिशा के इस शहर पहुंचना हुआ आसान (फाइल फोटो)
Ministry of Civil Aviation की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रीजनल कनेक्टिविटी स्किम (RCS) उड़ान (UDAN) के तहत शुरू की जा रही इस फ्लाइट से इन दोनों जगहों पर करोबार की संभावना बढ़ेगी. वहीं यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. ये फ्लाइट डेली फ्लाइट होगी. ये फ्लाइट लगभग डेढ घंटे की होगी.
ये होगा किराया
कोलकाता (Kolkata) से ओडिशा (Odisha) के झारसुगुडा (Jharsuguda) के बीच शुरू की जा रही इस फ्लाइट का एक तरफ से किराया लगभग 2,758 रुपये होगा. वहीं Alliance Air ने इस रूट पर 70-सीट वाले ATR 72 600 एयरक्राफ्ट को चलाने का ऐलान किया है.
ओडिशा की यात्रा होगी आसान
केंद्र सरकार ने ओडिशा के तीन एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' में शामिल करने का फैसला लिया है. उड़ान योजना के अगले चरण में ओडिशा के जयपुर, राउरकेला और उत्केला के हवाई अड्डों को शामिल किया जाएगा. ओडिशा के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी के मुताबिक इससे राज्य के सुदूर इलाकों तक कनेक्टिविटी को बेहततर बनाने में मदद मिलेगी. रीजलन कलेक्टिविटी स्कीम (उड़ान-4) के तहत इन तीन हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा.
From the City of Joy to the Powerhouse of Odisha!@allianceair will be commencing operations on Kolkata-Jharsuguda route from 27 Jan under #UDAN - RCS. This seamless connectivity between the cities will act as a springboard for trade & business opportunities.#SabUdenSabJuden pic.twitter.com/c7KmghrJel
— Ministry of Civil Aviation (@MoCA_GoI) January 23, 2020
इन एयरपोर्टों को किया जाएगा विकसित
झारसुगुडा के वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट को उड़ान-3 योजना में शामिल किया गया था वहीं इस वर्ष इस हवाई अड्डे से देश के छह शहरों के बीच फ्लाइटें शुरू की गईं. केंद्र सरकार ने झारसुगुडा, जयपुर, उत्केला और राउरकेला में ये एयरपोर्ट विकसित करने के लिए 160 रुपये को मंजूरी दी है.
2017 में शुरू हुई थी उड़ान स्कीम
मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने देश के आम लोगों के लिए हवाई सेवाओं को शुरू करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश के छोटे एयरपोर्ट को बड़े शहरों से जोड़ने की योजना शुरू की थी. इस योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को दिल्ली और शिमला एवं कडपा-हैदराबाद-नांदेड़ के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तीन चरणों के बाद अब चौथे चरण पर काम शुरू हुआ है.
मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने देश के आम लोगों के लिए हवाई सेवाओं को शुरू करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश के छोटे एयरपोर्ट को बड़े शहरों से जोड़ने की योजना शुरू की थी. इस योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को दिल्ली और शिमला एवं कडपा-हैदराबाद-नांदेड़ के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तीन चरणों के बाद अब चौथे चरण पर काम शुरू हुआ है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Jan 27, 2020
01:33 PM IST
01:33 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़