Toyota Innova Hycross का नया एडिशन लॉन्च; कीमत- ₹20 लाख से शुरू, कुछ ही लोगों को मिलेगा फायदा
Toyota Innova Hycross GX Edition Limited Launched in India: ये नया एडिशन मौजूदा मॉडल से 40000 रुपए महंगा है और इसकी शुरुआती कीमत 20.07 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस नए एडिशन को नए कलेवर यानी कि कुछ इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया है.
Toyota Innova Hycross GX Edition Limited Launched in India: दिवाली खत्म होने के बाद टोयोटा (Toyota) ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी Innova Hycros का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने Innova Hycross GX Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. ये नया एडिशन मौजूदा मॉडल से 40000 रुपए महंगा है और इसकी शुरुआती कीमत 20.07 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस नए एडिशन को नए कलेवर यानी कि कुछ इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया है. इस कार की कीमत 20.07 लाख रुपए से लेकर 20.22 लाख रुपए के बीच तय की गई है. बता दें कि कुछ ही लोगों को इस कार का फायदा मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इस नई कार को लिमिटेड पीरियड के लिए ही उपलब्ध कराया है.
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition में क्या बदला
कंपनी ने इस नए एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ खासब बदलाव किए हैं. एक्सटीरियर पार्ट पर काफी कम बदलाव किए गए हैं. कार के फ्रंट में क्रोम ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा रियर बंपर में नए फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है. बड़े ट्रिम्स में बड़े एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया है. कंपनी ने कार के डैशबोर्ड के लिए सॉफ्ट टच, ब्राउन फिनिश का इस्तेमाल किया है. विंडो कंट्रोल के पास वुड ट्रिम्स देखने को मिलते हैं. सीट में ब्राउन और ब्लैक फिनिश का डुअल टोन सीट कवर मिलता है. ये नया एडिशन 7 और 8 सीटर के लिहाज से तैयार किया गया है.
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition में इंजन स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
सिर्फ ₹20 लाख में होगा दिल्ली-NCR में अपना घर! 1239 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई बुकिंग, देख लीजिए... छूट न जाए मौका
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो ये कार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार 172 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 205 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि वो अपनी कम पॉपुलर नॉन हाइब्रिड वेरिएंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने का लक्ष्य रखती है.
10:06 AM IST