सितंबर में ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में अच्छी तेजी; जानें Hyundai, मारुति, महिंद्रा का सेल्स डेटा
September Auto Sales Data: सितंबर महीने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरफ से सेल्स का डेटा जारी किया गया है. हुंडई की बिक्री में 13 फीसदी और मारुति की बिक्री में करीब 4 फीसदी का उछाल आया है.
September Auto Sales Data: सितंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़े आ गए हैं. ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बिक्री में शानदार ग्रोथ दर्ज किया है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 71,641 यूनिट हो गई. कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है. पिछले साल सितंबर में 63,201 यूनिट की बिक्री थी.
डोमेस्टिक सेल्स में आया 9 फीसदी का उछाल
पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 यूनिट के आंकड़े से नौ फीसदी अधिक है. इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात 17,400 यूनिट रहा, जो सितंबर, 2022 के मुकाबले 29 फीसदी अधिक है.
मारुति की बिक्री में 3.9 फीसदी का उछाल
सितंबर महीने में मारुति की बिक्री में सालाना आधार पर 3.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 181343 यूनिट रहा. एक साल पहले कंपनी 176306 यूनिट वाहन बेची थी. डोमेस्टिक सेल्स 2.5 फीसदी उछाल के साथ 158832 यूनिट रही. एक साल पहले यह आंकड़ा 154903 यूनिट का था.
महिंद्रा की बिक्री में 17 फीसदी का उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 75,604 यूनिट रही. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. M&M ने बयान में कहा कि यात्री वाहन (PV) बिक्री सितंबर, 2023 में 20 फीसदी बढ़कर 41,267 यूनिट रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 यूनिट थी. M&M की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस कैटिगरी में 246 वाहन बेचे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST