September Auto Sales: त्योहारी सीजन में ऑटो कंपनियों को मिला जबरदस्त फायदा, इस महीने 20% तक बढ़ी सेल्स
September Auto Sales: वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने सोमवार को बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,82,071 यूनिट्स पर पहुंच गया है.
September Auto Sales: त्योहारी सीजन में ऑटो कंपनियों की बैलेंसशीट में जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ देश में वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. सितंबर माह में देशभर में वाहन बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने सोमवार को बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,82,071 यूनिट्स पर पहुंच गया है. जबकि सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 15,63,735 यूनिट्स का था. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सितंबर में वाहन बिक्री में बढ़ोतरी व्यापक रही है. इसके पीछे का कारण फेस्टिव सीजन और फेस्टिव सीजन में व्हीकल की डिमांड भी है.
किस सेगमेंट में कितनी रही बढ़ोतरी
दोपहिया वाहनों की बिक्री में जहां 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2 व्हीकल सेगमेंट के मुकाबले 3 व्हीकल सेगमेंट में सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पैसेंजर व्हीकल में वाहनों की बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.
ट्रैक्टर की बिक्री में रही गिरावट
उन्होंने कहा कि पिछले महीने ट्रैक्टर बिक्री में जरूर 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, उपलब्धता में सुधार के साथ पिछले महीने वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 19 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,32,248 इकाई हो गया, जबकि सितंबर, 2022 में यह 2,79,137 इकाई था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिंघानिया ने कहा कि नए उत्पादों की पेशकश की वजह से भी पिछले महीने वाहनों का उठाव बढ़ा है. समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 13,12,101 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 10,78,286 इकाई थी. वहीं वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण पांच प्रतिशत बढ़कर 80,804 इकाई हो गया. तिपहिया वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 1,02,426 इकाई हो गई, जबकि सितंबर 2022 में यह 68,937 इकाई थी. ट्रैक्टर की बिक्री घटकर 54,492 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2022 में 60,321 इकाई रही थी.
42 दिन के फेस्टिव सीजन में मिलेगा जबरदस्त फायदा
सिंघानिया ने कहा कि श्राद्ध 14 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं. उसके बाद नवरात्र शुरू होंगे. कुल 42 दिन के त्योहारी अवधि में हम बिक्री को लेकर आशान्वित हैं. हमें उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए शानदार रहेगा. फाडा ने पिछले महीने देशभर के 1,440 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में से 1,352 से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:24 AM IST