सिर्फ 5 लाख रुपए में मिलेगी 7 सीटर कार, 17 अगस्त से होगी बुकिंग शुरू, जानें लॉन्च डेट
फ्रांस की ऑटो (Auto) कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई MPV कार ट्राइबर (Triber) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट 28 अगस्त है.
Renault ने इसे बजट MPV का नाम दिया है. (Zee Business)
Renault ने इसे बजट MPV का नाम दिया है. (Zee Business)
फ्रांस की ऑटो (Auto) कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई MPV कार ट्राइबर (Triber) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट 28 अगस्त है. कंपनी नई कार की बुकिंग 17 अगस्त से शुरू करेगी. इसकी कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 5 से 7 लाख रुपए के बीच होगी. कंपनी इस कार के जरिए मारुति स्विफ्ट को टक्कर देगी. Renault ने इसे बजट MPV का नाम दिया है. यह 7 सीटर MPV है. इसमें पुश बटन स्टार्ट की सुविधा है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की तैयारी
Car dekho की खबर के मुताबिक रेनाल्ट भारतीय बाजार में साल 2022 तक दो नए मॉडल्स लॉन्च करेगी, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी के मुताबिक रेनाल्ट इंडिया 4 मीटर से कम के कई मॉडल लॉन्च करेगी, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी. रेनाल्ट इंडिया के MD वेंकटराम मामिल्लापाल्ले ने बताया कि हम 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में उतरेगे. हम तब एक और कार लॉन्च करेंगे, जिसका कोडनाम HBC है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्विड चीन में भी लॉन्च
उन्होंने बताया कि रेनाल्ट ने क्विड मॉडल को भारत और चीन के लिए विकसित किया था, जबकि भारतीय क्विड पेट्रोल से चलती है. चीन में क्विड एक इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय कार बाजार में 75 फीसदी कारें चार मीटर से कम लंबाई की हैं और रेनाल्ट इंडिया इसी खंड में उतरना चाहती है.
कारें एक्सपोर्ट कर रही कंपनी
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अपने फ्रांस समूह भारत से सालाना 19 करोड़ यूरो के ऑटो कंपोनेंट का आयात करती है. इसके अलावा यहां के रेनाल्ट निसान संयुक्त उद्यम के संयंत्र में बनी कारों का भी एक्सपोर्ट किया जाता है.
03:20 PM IST