कल लॉन्च होगी रेनो की 7 सीटर MPV, कीमत इतनी कम, फीचर्स हैं दमदार
फ्रांस की बड़ी ऑटो कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई MPV ट्राइबर (Triber) को लॉन्च कर रही है. इसे 28 अगस्त यानि कल लॉन्च किया जएगा. हालांकि कंपनी बुकिंग 17 अगस्त से ही ले रही है.
Renault ने इसे 'बजट MPV' का नाम दिया है. (Dna)
Renault ने इसे 'बजट MPV' का नाम दिया है. (Dna)
फ्रांस की बड़ी ऑटो कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई MPV ट्राइबर (Triber) को लॉन्च कर रही है. इसे 28 अगस्त यानि कल लॉन्च किया जएगा. हालांकि, कंपनी बुकिंग 17 अगस्त से ही ले रही है. सबसे खास बात इसकी कम कीमत है. कंपनी ने शुरुआती मॉडल की कीमत 5 लाख रुपए रखी है. यानि आप सिर्फ 5 लाख रुपए में 7 सीटर MPV के मालिक बन सकते हैं.
कंपनी इस कार के जरिए मारुति (Maruti) स्विफ्ट और ह्युंदई (Hyundai) को टक्कर देगी. Renault ने इसे 'बजट MPV' का नाम दिया है. यह 7 सीटर MPV है. इसमें पुश बटन स्टार्ट है. साथ ही कई अच्छे फीचर भी दिए हैं.
Renault की भारतीय बाजार में साल 2022 तक दो नई कारें लॉन्च करने की योजना है. इसमें 1 इलेक्ट्रिक कार होगी. रेनाल्ट इंडिया 4 मीटर से कम के कई मॉडल लॉन्च करेगी, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी. रेनाल्ट इंडिया के अधिकारी के मुताबिक हम 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में उतरेगे. हम तब एक और कार लॉन्च करेंगे, जिसका कोडनाम HBC है.
TRENDING NOW
उन्होंने बताया कि रेनाल्ट ने क्विड (Kwid) मॉडल को भारत और चीन के लिए विकसित किया था, जबकि भारतीय क्विड पेट्रोल से चलती है. चीन में क्विड एक इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय कार बाजार में 75 फीसदी कारें चार मीटर से कम लंबाई की हैं और रेनाल्ट इंडिया इसी खंड में उतरना चाहती है.
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अपने फ्रांस समूह भारत से सालाना 19 करोड़ यूरो के ऑटो कंपोनेंट का आयात करती है. इसके अलावा यहां के रेनाल्ट निसान JV के प्लांट में बनी कारों का भी एक्सपोर्ट किया जाता है.
11:48 AM IST