होली पर दिखेगा OLA e-Scooter का नया अवतार, गेरुआ रंग में कर सकेंगे बुकिंग, फटाफट मिलेगी डिलीवरी
Ola S1 Pro electric scooter Holi-special offers: ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्विटर कर लोगों को ओला के नए बुकिंग डेट की जानकारी दी.
लगातार बढ़ रही है ओला स्कूटर की मांग. (स्क्रीनशॉट- ट्विटर)
लगातार बढ़ रही है ओला स्कूटर की मांग. (स्क्रीनशॉट- ट्विटर)
Ola S1 Pro electric scooter Holi-special offers: रंगों का त्योहार होली आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. होली के मौके पर कंपनियां कई तरह के ऑफर्स निकालती रहती है. भारत में ओला के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की धमाकेदार एंट्री हुई थी. अभी भी इसकी बुकिंग विंडो के खुलने का इंतजार लोग बेसब्री के साथ कर रहे हैं. ऐसे में ओला ने अपने ग्राहकों के लिए होली पर एक खास तोहफा देने का प्लान बनाया है.
ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्विटर कर लोगों को ओला के नए बुकिंग डेट की जानकारी दी. भाविश अग्रवाल ने लिखा कि ओला इलेक्ट्रिक मार्केटिंग टीम ने आखिरकार हमारे होली प्लान का पता लगा लिया. होली से पहले कंपनी नए रंग गेरूआ में ओला स्कूटर S1 Pro को लॉन्च करने जा रही है. 17 मार्च को रिजर्व करने वाले ग्राहक इसे खरीद सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लगातार बढ़ रही है ओला स्कूटर की मांग
उन्होंने साथ ही कहा कि रिजर्व के अलावा बाकी ग्रहक 18 मार्च को स्कूटर की बुकिंग कर सकेंगे. ओला एस 1 प्रो के नए ऑर्डर का डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया जाएगा जिन्हें सीधा कंपनियां ग्राहकों के घर तक पहुंचाने का काम करेगी. ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए स्कूटर के निर्माण में तेजी लाने पर अपना ध्यान दे रही है.
Holi Haiiiiiii! 😃
— Ola Electric (@OlaElectric) March 14, 2022
THE NEXT PURCHASE WINDOW OPENS ON HOLI for all and Gerua available exclusively on 17th & 18th March only!
Let's #PlayLikeAPro 🛵🧡 pic.twitter.com/JpMDtRhU2F
जानिए क्या है स्कूटर की कीमत
स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु में स्थित ओला फ्यूचरफैक्ट्री में किया जा रहा है. यह स्कूटर दो मॉडल में उपलब्ध है. एस1 की शोरूम कीमत 99,999 रुपये तथा एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है. यह कीमत एक्स शोरूम और राज्य सब्सिडी से पहले की है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में दी जाने वाली सब्सिडी के बाद इन कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है. फ्यूचरफैक्ट्री 500 एकड़ में फैली हुई है, इसमें सिर्फ महिला कार्यबल है.
02:18 PM IST