Meesho ने जुटाए करीब ₹2300 करोड़, अभी इस Funding Round से मिलेंगे और पैसे, जानिए कहां होंगे इस्तेमाल
सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने हाल ही में 275 मिलियन डॉलर यानी करीब 2300 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. इसकी जानकारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग से मिली है.
सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने हाल ही में 275 मिलियन डॉलर यानी करीब 2300 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. इसकी जानकारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग से मिली है. यह फंडिंग एक चल रहे फंडिंग राउंड का हिस्सा है, जो SoftBank, Prosus, Elevation Capital और Peak XV Partners जैसे मौजूदा निवेशकों से मिली है.
लेटेस्ट फंडिंग के बाद अब मीशो का वैल्युएशन 3.9 अरब डॉलर हो गया है. समाचार एजेंसी IANS के अनुसार इस फंडिंग राउंड का साइज अभी 500-600 मिलियन डॉलर से बढ़ सकता है. यानी मौजूदा राउंड के तहत कंपनी का प्लान अभी और भी फंडिंग उठाने का है. बता दें कि अभी इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के पास Meta, Peak XV, Prosus Ventures, B Capital और SoftBank जैसे निवेशक हैं. कंपनी का मौजूदा जीएमवी (GMV) रन रेट 5 अरब डॉलर से भी अधिक है.
जनवरी में ही घटा था वैल्युएशन
विश्व निवेश फर्म फिडेलिटी (Fidelity) ने सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन घटाकर 3.5 बिलियन डॉलर कर दिया है. फिडेलिटी ने हाल ही में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ एक नियामक फाइलिंग में मीशो का मूल्यांकन 5 बिलियन डॉलर से घटाकर 4.1 बिलियन डॉलर कर दिया था.
मुनाफे में है कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी जुलाई, 2023 से मुनाफे में है और नकदी प्रवाह सकारात्मक बना हुआ है. बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने नुकसान में 48 फीसदी की कटौती दर्ज की है. साथ ही कंपनी ने साल दर साल के आधार पर रेवेन्यू में 77 फीसदी की तेजी दर्ज की है और कंपनी की कमाई 5,735 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का प्लान बिजनेस को तेजी से बढ़ाने का है, जिसके चलते कंपनी नए डोमेन में एंट्री करने की भी योजना बना रहा है. इससे तहत कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है और अपने ग्रॉसरी डिलीवरी ऑपरेशन को बढ़ा सकती है.
11:10 AM IST