Chandra Grahan 2024: होली और चंद्र ग्रहण- 100 साल बाद होगा ऐसा! फिर भी भारत में क्यों नहीं लगेगा? साइंस से जानें
Chandra Grahan 2024 Date and Time in India: चंद्र ग्रहण का समय सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. बता दें कि होली (Holi 2024) और चंद्र ग्रहण का ये संयोग 100 साल बाद बन रहा है.
Chandra Grahan 2024 Date and Time 25 March: होली का त्योहार है, लेकिन 25 मार्च को दुनियाभर में चंद्र ग्रहण को लेकर चर्चा है. सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर है कि चंद्र ग्रहण कहां होगा और कहां दिखाई देगा. पहले बता दें, ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) होगा. जब चंद्रमा पृथ्वी की उपच्छाया (पेनुमब्रा) में प्रवेश करके वहीं से बाहर निकलता है तो इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) कहते हैं. चंद्र ग्रहण का समय सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. बता दें कि होली (Holi 2024) और चंद्र ग्रहण का ये संयोग 100 साल बाद बन रहा है. इससे पहले होली वाले दिन चंद्र ग्रहण 1924 में लगा था.
जान लीजिए कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
25 मार्च को लगने वाले चंद्र ग्रहण को उत्तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिका और अंटार्कटिका के कई हिस्सों में दिखेगा. भारत में ये नहीं दिखेगा. वहीं सूर्य ग्रहण अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में नजर आएगा. नासा के मुताबिक सबसे पहले ये सूर्य ग्रहण मैक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11:07 बजे दिखेगा. ये ग्रहण अमेरिका के 13 राज्यों में पूर्ण सूर्य ग्रहण के तौर पर नजर आएगा. वहीं उत्तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा.
क्या है चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) क्या है इसे समझने के लिए खगोल विज्ञान को जानना जरूरी है. चंद्रमा की परिक्रमा के दौरान जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं, यानी चंद्रमा पृथ्वी के पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है. तब सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाता, जिससे चंद्रमा के इस हिस्से में अंधेरा छा जाता है और यह पृथ्वी से दिखाई नहीं देता. इसी घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं. इस वक्त में चंद्रमा का एक हिस्सा पूरे या आंशिक रूप से पृथ्वी की छाया से ढंक जाता है. लेकिन, ग्रहण पृथ्वी के सभी हिस्सों पर एक ही वक्त दिखाई नहीं देता. हर बार अलग-अलग हिस्सों में दिखाई देता है. जिस क्षेत्र से यह खगोलीय घटना दिखाई देती है, वहीं ग्रहण माना जाता है.
भारत में नहीं है ग्रहण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, राहु-केतु जब चंद्रमा को ग्रसते हैं तब चंद्र ग्रहण लगता है. इस समय सूतक काल के धार्मिक नियमों का पालन करना पड़ता है. लेकिन साल 2024 में लगने वाले दोनों चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है, इसलिए यहां चंद्र ग्रहण नहीं लगेगा.
दुनिया के दूसरे हिस्सों में होली पर चंद्र ग्रहण
Lunar eclipse in India: पंचांग के मुताबिक, साल 2024 में 25 मार्च सोमवार को लगने वाला ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा और होली के दिन वहां ग्रहण रहेगा. वहीं, 18 सितंबर बुधवार को पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. यह दोनों चंद्र ग्रहण दुनिया के दूसरे हिस्सों में दिखेंगे, भारत में यह ग्रहण दृश्य नहीं होगा. इसलिए यहां चंद्र ग्रहण सूतक मान्य नहीं होगा.
06:09 PM IST