लॉन्च से पहले ही लीक हुई ह्युंदई Santro की कीमत, फीचर्स भी हैं जबरदस्त
ह्युंदई मोटर्स की नई सैंट्रो कार लॉन्च होने से पहले ही चर्चा में है. दरअसल, लॉन्च से पहले ही कई जानकारियां हैं, जो लीक हो गई है.
23 अक्टूबर को होगा सैंट्रो का ऑफिशियल लॉन्च.
23 अक्टूबर को होगा सैंट्रो का ऑफिशियल लॉन्च.
ह्युंदई मोटर्स की नई सैंट्रो कार लॉन्च होने से पहले ही चर्चा में है. दरअसल, लॉन्च से पहले ही कई जानकारियां हैं, जो लीक हो गई है. ह्युंदई ने 9 अक्टूबर को अपनी नई सैंट्रो से पर्दा उठाया था. इसके बाद नई जानकारियां सामने आईं है. अब चर्चा है कि सैंट्रो की कीमत भी लीक हो गई है. 23 अक्टूबर को ऑफिशियल लॉन्चिंग के लिए तैयार सैंट्रो की कीमत को कंपनी ने शेयर नहीं किया था. लेकिन, अब लॉन्चिंग से पहले ही नई सैंट्रो के सभी वेरियंट्स की कीमत लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैंट्रो की लीक जानकारियों में जो कीमत सामने आई है वह ह्युंदई के ही एक डीलर ने शेयर की है. इसके अलावा इंटीरियर की जानकारी भी लीक हुई है. इसमें डैशबोर्ड समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं.
क्या है इंटीरियर फीचर्स
नई ह्युंदई सैंट्रो का केबिन वर्तमान-जनरेशन ह्युंदई मॉडल्स की तरह शानदार बनाया गया है.
> डैशबोर्ड ड्यूल-टोन थीम पर आधारित है.
> टॉप वेरियंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम.
> इन्फोटेनमेंट सिस्टम को मिरर लिंक, वॉयस कमांड्स पर बनाया गया है.
> एप्पल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करेगा.
> शॉर्टकट-की.
> स्क्रीन के हर तरफ एसी वेंट्स.
> वार्निंग लाइट बटन.
कितनी है कीमत
लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ह्युंदई सैंट्रो की कीमत 3.87 लाख रुपए से शुरू होकर 5.35 लाख रुपए तक है.
> ह्युंदई सैंट्रो डीलाइट की कीमत 3.87 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो इरा की कीमत 4.12 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना की कीमत 4.48 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना AMT की कीमत 4.87 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज की कीमत 4.78 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज AMT की कीमत 5.20 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो एस्टा की कीमत 5.29 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना CNG की कीमत 5.00 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज CNG की कीमत 5.35 लाख रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसा है इंजन
ह्युंदई ने नई सैंट्रो में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 69hp की पावर देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल के अलावा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. ह्युंदई सैंट्रो 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी. नई एंट्री-लेवल हैचबैक की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. ऑन लाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को 11,100 रुपए की राशि देनी होगी. यहां जानना जरूरी है कि पहले 50,000 ग्राहक इस कार को एक स्पेशल कीमत में खरीद सकेंगे. इसके बाद कंपनी इस कार की कीमत बढ़ा देगी.
04:44 PM IST