Hyundai की नई Santro खरीदने जा रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए, आएगा आपके काम
नई सैंट्रो की लॉन्चिंग से कंपनी एक बार फिर हैचबैक सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. सैंट्रो को लॉन्चिंग के पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा था.
ज्यादा मांग के कारण ह्युंदई सैंट्रो की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है. (फाइल फोटो)
ज्यादा मांग के कारण ह्युंदई सैंट्रो की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है. (फाइल फोटो)
कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्युंदई ने हाल ही में अपनी सबसे पसंदीदा कार सैंट्रो को भारतीय मार्केट में उतारा है. नई सैंट्रो की लॉन्चिंग से कंपनी एक बार फिर हैचबैक सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. सैंट्रो को लॉन्चिंग के पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा था. यही वजह है कि अब तक सैंट्रो की 30 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. अभी कार को लॉन्च हुए सिर्फ एक महीना हुआ है. ऐसे में इसकी डिमांड से कंपनी खुश है. लेकिन, ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी के सामने इसकी डिलिवरी को लेकर दिक्कतें हैं. क्योंकि, अभी कंपनी ने कार को रिलीज करना शुरू नहीं किया है.
वेटिंग पीरियड बढ़ाया
ह्युंदई सैंट्रो की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसका वेटिंग पीरियड बढ़ा दिया है. ज्यादा मांग के कारण ह्युंदई सैंट्रो की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है. अब कंपनी बुकिंग के 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड दे रही है. हालांकि, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि प्रोडक्शन में तेजी आने से यह अंतर कम हो जाएगा. नवंबर में महज 10 हजार यूनिट के प्रोडक्शन की मदद से कंपनी कार की वेटिंग पीरियड को कम करने की प्लानिंग कर रही है.
फेस्टिव सीजन में मिला फायदा
ह्युंदई को फेस्टिव सीजन में लॉन्चिंग का फायदा मिला. एक तरफ जहां इंडस्ट्री पूरी तरह सुस्त थी. वहीं, ह्युंदई को सैंट्रो के लॉन्च से डिमांड मिल गई. खासकर हैचबैक सेगमेंट में कोई और गाड़ी नहीं होने से कंपनी को सीधा फायदा मिला. ह्युंदई के सीनियर GM और मार्केटिंग हेड पुनीत आनंद के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में सैंट्रो ने ह्युंदई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. मजबूरन ही सही लेकिन हमें अपना प्रोडक्शन बढ़ाना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किस की वेटिंग सबसे ज्यादा
ह्युंदई सैंट्रो में सबसे ज्यादा वेटिंग रंग के आधार पर हो रही है. वेरिएंट को लेकर भी ग्राहकों में उत्साह है. नई सैंट्रो की वेटिंग 4 महीनों तक पहुंच गई है. मार्केटिंग टीम को अपना सेल टार्गेट रिवाइज करना पड़ा है. पिछले महीने 8500 कार के प्रोडक्शन के बजाय नवंबर में 10 हजार सैंट्रो का प्रोडक्शन किया गया है. ह्युंदई सैंट्रो की AMT वेरिएंट के प्रोडक्शन को भी बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.
ह्युंदई सैंट्रो में 1.1 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5000 rpm पर 69 bhp और 4500 rpm पर 99 nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड एएमटी वर्जन उपलब्ध है. ह्युंदई सैंट्रो का निर्माण के1 प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है.Hyundai Santro की शुरुआती कीमत है 3.89 लाख रुपये
दिल्ली में नई Hyundai Santro की एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.45 लाख रुपये है. नई Santro को 5 वेरिएंट्स - डी-लाइट, इरा, मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा में उपलब्ध कराया गया है. शुरुआती 3 वेरिएंट्स में CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध है. वहीं टॉप 2 मॉडल में AMT गियरबॉक्स दिया गया है.
03:15 PM IST