नई Santro और नई WagonR में होगा कड़ा मुकाबला, इस दिन आएगी नई वैगनआर
खबरों के मुताबिक, नई वैगनआर की डिजाइन बॉक्सी लुक वाली होगी. इसमें हेडलैम्प का आकार भी अलग होगा, जबकि टेल लैम्प लंबी आकार में होगा. यह एक तरह से सिग्नेचर वोल्वो टेल लैम्प की तरह दिखेगा.
खबर है कि नई वैगनआर की माइलेज नई सैंट्रो से अधिक होगी.
खबर है कि नई वैगनआर की माइलेज नई सैंट्रो से अधिक होगी.
मारुति सुजुकी नए साल में अपने WagonR मॉडल को नए अवतार में आगामी 23 जनवरी को पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस कार के आने के बाद इस सेगमेंट की कार के बीच मुकाबला तेज होने वाला है. खासकर हाल में लॉन्च हुई ह्युंडई की नई SANTRO और मारुति की आने वाली नई WagonR के बीच जबरदस्त मुकाबला देखन को मिल सकता है. अब ऐसे में ग्राहकों के लिए इन दोनों कारों में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा. आइए देखते हैं कि कौन किसके मुकाबले कितनी बेहतर कार हो सकती है.
बाहरी डिजाइन
ह्युंडई की नई सैंट्रो कार को नए रूप में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे अपने एक अन्य कार आई10 मॉडल को बंद कर एक नए और भारी-भरकम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. नई सैंट्रो को अगर बाहर से देखें तो इसमें आपको थोड़ी-थोड़ी आई10 की फीलिंग आएगी. नई सैंट्रो की बाहरी डिजाइन में पहले की तुलना में बड़ा बदलाव है. इसमें बड़ा फॉगलैम्प लगा है. विंडो की डिजाइन अलग है जिससे बड़े विंडो का अहसास होता है. जबकि, नई WagonR जो भारत में आएगी, लीक हुई जानकारी के मुताबिक, पहले से काफी अलग दिखेगी. इसकी डिजाइन बॉक्सी लुक वाली है. इसमें हेडलैम्प का आकार भी अलग होगा, जबकि टेल लैम्प लंबी आकार में होगा. यह एक तरह से सिग्नेचर वोल्वो टेल लैम्प की तरह दिखेगा.
दोनों कारों में इंजन
नई सैंट्रो में 1.1 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन है. यह 69बीएचपी और 99एनएम का पावर जेनरेट करता है. यह पेट्रोल और सीएनजी के साथ उपलब्ध है. ह्युंडई ने पहली बार एएमटी ऑटोमेशन ट्रांसमिशन नई सैंट्रो के साथ ऑफर किया है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, जहां तक नई वैगनआर की बात है तो कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी पहले वाले 1.1 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन को ही जारी रखेगी. यह इंजन फिलहाल 67 बीएचपी और 90 एनएम पावर जेनरेट करता है. नई वैगनआर सीएनजी में भी आएगी और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ भी आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फीचर्स को लेकर भी होगा जोरदार मुकाबला
नई वैगनआर का फीचर्स को लेकर नई सैंट्रो से जोरदार मुकाबला होने वाला है. नई सैंट्रो में ब्लैक और सिल्वर रंग के टोन में डैशबोर्ड है. इस कार की केबिन मॉडर्न दिखती है. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है. साथ ही ड्राइवर के पास भी एक छोटी सी एलसीडी लगी है जिसमें कई सूचनाओं की पहुंच है. इसके टॉप वेरिएंट में दो एयरबैग लगे हैं. नई वैगनआर को लेकर बताया जा रहा है कि यह कई फीचर्स के साथ बाजार में आ रही है. इसमें ड्राइवर की तरफ एयरबैग होगा. इसमें भी टचस्क्रीन इन्फोसिस्टम होगा. डैशबोर्ड भी डुअल टोन में हो सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वैगनआर में आंतरिक फीचर क्या होंगे. वैसे माना जा रहा है कि नई वैगनआर की माइलेज नई सैंट्रो से अधिक होगी.
12:31 PM IST