दो CNG वेरियंट के साथ लॉन्च हुई नई Hyundai Santro, जानें कीमत और फीचर्स
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सैंट्रो को लॉन्च कर दिया है. नए फीचर्स और दमदार लुक साथ नई सेंट्रो की ऑटो मार्केट में एंट्री हुई है.
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सैंट्रो को लॉन्च कर दिया है. नए फीचर्स और दमदार लुक साथ नई सेंट्रो की ऑटो मार्केट में एंट्री हुई है. यह दूसरा मौका है जब अपने समय की पॉपुलर कारों में शुमार सैंट्रो भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ह्युंदई ने अपने लॉन्च इवेंट में कार के फीचर्स और मार्केट में बढ़ते प्रतिस्पर्धा पर चर्चा की. ह्युंदई सैंट्रो की खास बात ये है कि नई सैंट्रो में दो CNG ऑप्शन दिए गए हैं. नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है.
सीएनजी वेरिएंट
नई सैंट्रो कार में सीएनजी के दो ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरिएंट में भी 1.1 लीटर का इंजन है. सीएनजी पर सैंट्रो का इंजन 58 bhp पॉवर जेनरेट करेगा. इस कार में एक इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरियंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने इस कार को सीएनजी वेरिएंट Santro Magna CNG और Santro Sportz CNG के नाम से लॉन्च किया है.
1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन
नई सैंट्रो 1.1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. कार में पहली बार रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आएगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3 साल की वारंटी
नई सैंट्रो कार के साथ कंपनी की तरफ से तीन साल का रोड असिस्टेंट और 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी. भारत में इस फैमिली कार को 'द ऑल न्यू सैंट्रो' नाम दिया है. जब से सैंट्रो भारत में पहली बार पेश हुई तब से इतने सालों में लाखों परिवारों ने इसे अपनी फैमिली कार बनाया था. मैन्युअल गियरबॉक्स वाली नई सैंट्रो 20.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.
कितनी है कीमत
नई ह्युंदई सैंट्रो की कीमत 3.89 लाख रुपए से शुरू होकर 5.64 लाख रुपए तक है.
> ह्युंदई सैंट्रो डीलाइट की कीमत 3.89 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो इरा की कीमत 4.24 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना की कीमत 4.57 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना AMT की कीमत 5.18 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज की कीमत 4.99 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज AMT की कीमत 5.46 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो एस्टा की कीमत 5.45 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना CNG की कीमत 5.23 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज CNG की कीमत 5.64 लाख रुपये
Hyundai |The All New SANTRO | Launch Event Live Webcast https://t.co/uXbebo1dEf
— Hyundai India (@HyundaiIndia) October 23, 2018
12:53 PM IST