MG Gloster का ब्लैक कलर वैरियंट आज देगा दस्तक, उड़ जाएंगे Fortuner के दीवानों के होश; जान लीजिए धमाकेदार फीचर्स
MG Gloster Black Storm Edition To Be Launched to Today: अगर इंडियन मार्केट में कोई कंपनी Toyota Fortuner को बड़ी टक्कर दे सकती है तो वो है MG Motor की Gloster. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG Motor, Gloster का एक नया कलर वेरिएंट आज लॉन्च करने वाली है.
MG Gloster का नया कलर वेरिएंट आज हो सकता है लॉन्च
MG Gloster का नया कलर वेरिएंट आज हो सकता है लॉन्च
MG Gloster Black Storm Edition To Be Launched to Today: भारतीय ऑटो मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा काफी ज्यादा है. किसी नेता का पोर्टफोलियो हो, गुर्जर की कार हो, Fortuner कई लोगों की पसंद है और इसका ब्लैक कलर वेरिएंट अलग ही कहर ढहाता है. लेकिन अगर इंडियन मार्केट में कोई कंपनी Toyota Fortuner को बड़ी टक्कर दे सकती है तो वो है MG Motor की Gloster. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG Motor, Gloster का एक नया कलर वेरिएंट आज लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. MG Motor, Gloster का नया ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन आज लॉन्च करने वाली है. अब ये कार Toyota Fortuner को कैसे टक्कर दे सकती है और इस कार में क्या धमाकेदार फीचर्स हैं, यहां इसकी जानकारी लेते हैं.
कंपनी ने जारी किया था टीजर
बता दें कि कुछ दिन पहले कंपनी ने टीजर जारी किया था और इसमें बताया था कि 29 मई को MG Gloster का ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन आज लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी थी. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.
Sheer Power. Incredible Capability. Sporty Aesthetics. #BlackStorm launching on May 29th.#DriveUnstoppable #MGMotor #SUV #MGGloster pic.twitter.com/XIaVBI5LI5
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 27, 2023
एक्सटीरियर में मिल सकते हैं ये बदलाव
कंपनी ने अभी तक फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी ने जो टीजर जारी किया है, उसमें पता चल रहा है कि ये कार बाहर से पूरे ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगी. कार के फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी ब्लैक कलर में हो सकते हैं. ग्लॉस्टर (MG Gloster) का एक्सटीरियर क्रोम एलिमेंट्स से भरा हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में Black Storm का भी बैज लगाकर देगी.
TRENDING NOW
इंजन में बदलाव करेगी कंपनी ?
कंपनी की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है कि इंजन में बदलाव किया जाएगा या नहीं लेकिन ऐसी संभावना है कि MG Gloster में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है. ये दो तरह का पावर आउटपुट दे सकता है. बता दें कि ये दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Maruti Brezza, Ertiga के लिए करना पड़ा और भी ज्यादा इंतजार! इस वजह से कंपनी के प्रोडक्शन में आ रही कमी
इसके अलावा अगर MG Gloster के स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), हीटेड सीट्स, वायरलैस चार्जिंग, एयर फिल्टर समेत कई फीचर्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो MG Gloster की कीमत 38.08 लाख रुपए (एक्स-शोरू कीमत) है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 AM IST