MG Motors ने ईवी कार पर घटाए दाम; ₹1 लाख सस्ती मिलेगी Comet EV, जानें ZS EV की कीमत
MG Motors Reduce Price of Comet and ZS EV: कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ये ऑफर जारी किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में Comet EV और ZS EV शामिल हैं.
MG Motors Reduce Price of Comet and ZS EV: दिग्गज ब्रिटिश ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी MG Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर डिस्काउंट ऑफर किया है. बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ये ऑफर जारी किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में Comet EV और ZS EV शामिल हैं. कंपनी ने इन दोनों कार पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है और ये दोनों कार अब नई कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. बता दें कि MG Motors को 100 साल पूरे हो चुके हैं. कंपनी 100 साल पूरे होने पर लोगों को ये तोहफा दे रही है.
100 साल पूरे होने पर घटाए दाम
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 100 साल पूरे होने पर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल कार पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस सिलसिले में अब Comet EV की नई कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 7.98 लाख रुपए थी. कंपनी ने कॉमेट ईवी पर मोटे तौर पर 1 लाख रुपए घटा दिए हैं.
इसके अलावा MG ZS EV की कीमत में भी संशोधन किया है. कंपनी ने ZS EV Executive की कीमत को 18.98 लाख रुपए कर दिया है. कंपनी ने अपने अस्तित्व का एक शतक पूरा करने के बाद ये ऐलान किया और ईवी कार पर डिस्काउंट को जारी किया है. बता दें कि इससे पहले Tata.ev भी अपने कुछ मॉडल्स पर दाम घटा चुकी है.
Tata Motors ने घटाए ईवी के दाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में 1.20 लाख रुपए तक की कटौती की. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी सेल की लागत में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया है. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon EV को 20,000 रुपये कम कर 14.5 लाख रुपये में बेचेगी, जबकि इसकी छोटी इलेक्ट्रिक कार Tiago की कीमत 70,000 रुपये कम हो गई है. लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी की कीमत अब 16.99 लाख रुपए से शुरू होगी.
टीपीजी समर्थित कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, "हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है. निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए हमने सक्रिय रूप से लाभ को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है.
10:13 AM IST