नई Maruti Suzuki Ertiga हुई लॉन्च, हाईटेक फीचर्स वाले इस MPV की कीमत 7.44 लाख रुपये से है शुरू
Maruti Suzuki ने बुधवार को नई जेनरेशन की Ertiga MPV लॉन्च कर दी है. पिछली Ertiga की तुलना में नई Ertiga की डिजाइन और स्टाइल बिल्कुल अलग है.
Maruti Suzuki की नई Ertiga हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस (फाइल फोटो)
Maruti Suzuki की नई Ertiga हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस (फाइल फोटो)
Maruti Suzuki ने बुधवार को नई जेनरेशन की Ertiga MPV लॉन्च कर दी है. पिछली Ertiga की तुलना में नई Ertiga की डिजाइन और स्टाइल बिल्कुल अलग है. इसके अलावा, नई Ertiga कई हाईटेक फीचर्स से लैस है. दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये है। नई Ertiga का इंजन भी अपडेट किया गया है. इसका इंजन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है.
नई Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सेकेंड जेनरेशन Maruti Ertiga में डुअल एयरबैग्स, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ABS और EBD दिया गया है. इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. इसमें थ्री स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इंटीरियर की बात करें तो इसमें बीज और ब्लैक कलर के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है. नई Ertiga में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर के अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है. पिछली Ertiga की तुलना में इसका ग्रिल बड़ा है. इसमें हेडलैंप क्लस्टर के साथ प्रोजेक्टर लाइट और एलईडी डीआरएल भी दिया गया है.
Mr CV Raman , Sr. Executive Director - Engineering, Maruti Suzuki, sharing his thoughts about the engineering and design aspects of the #NextGenErtiga that will put it in a league of its own. pic.twitter.com/Du45PpXKnd
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) November 21, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई Ertiga का इंजन
Mr R S Kalsi, Senior Executive Director - Maruti Suzuki (Marketing and Sales) introducing us to the #NextGenErtiga and sharing valuable insights about the ever so stylish MPV. pic.twitter.com/CbNcxrFE7v
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) November 21, 2018
Maruti Suzuki की नई Ertiga में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. फिलहाल बिक रही Ertiga में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. नया पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के आप्शन के साथ आ रहा है. डीजन इंजन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 25.47 किमी/लीटर का माइलेज देगा. पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.69 किमी/लीटर का माइलेज देगी.
नई Ertiga की कीमत
The moment is here, the #NextGenErtiga has arrived at an introductory price of Rs. 7,44,000/-. Get ready to move together in style with your loved ones. pic.twitter.com/jvO2qODAQS
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) November 21, 2018
नई Ertiga की कीमत एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 7.44 रुपये से शुरू होकर 9.50 लाख रुपये तक है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 9.18 लाख रुपये से 9.95 लाख रुपये के बीच है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 8.84 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये तक है.
02:40 PM IST