MARUTI-होंडा ने दूसरी बार बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, जानिए कितनी कटेगी आपकी जेब
अगर आप मारुति की कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर (Dzire) की कीमत में 12,690 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. उधर, होंडा कार्स इंडिया भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम 1.2 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है.
दिल्ली में Dzire का बेस मॉडल अब 5,82,613 रुपये का. (Maruti की आधिकारिक साइट से)
दिल्ली में Dzire का बेस मॉडल अब 5,82,613 रुपये का. (Maruti की आधिकारिक साइट से)
अगर आप मारुति की कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर (Dzire) की कीमत में 12,690 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. उधर, होंडा कार्स इंडिया भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम 1.2 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है.
एआईएस-145 सेफ्टी मेजर के अनुरूप बनाया
कंपनी ने इस मॉडल को नए सुरक्षा एवं उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने के बाद कीमतों में यह बढ़ोतरी की है. मारुति सुजुकी सुजुकी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि नई डिजायर 'एआईएस-145 सुरक्षा नियमों' के अनुरूप है. उसने बताया कि डिजायर का पेट्रोल संस्करण BS-6 मानकों के अनुरूप है.
दिल्ली में बेस मॉडल अब 5,82,613 रुपये का
कंपनी ने कहा है, 'इससे डिजायर के सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शोरूम में विभिन्न मॉडलों की कीमत 5,82,613 रुपये से 9,57,622 रुपये के बीच होगी. मारुति ने बताया कि नई कीमतें 20 जून से प्रभावी होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा कार्स भी बढ़ाएगी दाम
होंडा (Honda) कार्स इंडिया के 1 वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने और नए सुरक्षा फीचर्स की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी फिलहाल प्रीमियम हैचबैक ब्रियो (Brio) से लेकर प्रीमियम सेडान अकॉर्ड हाइब्रिड (Accord) की बिक्री करती है. इन मॉडलों की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.73 लाख से 43.21 लाख रुपये है.
जुलाई से बढ़ेंगी कीमतें
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक बिक्री तथा विपणन राजेश गोयल ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम जुलाई से अपने मॉडलों के दाम बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान कच्चे माल की लागत बढ़ी है लेकिन इसका बोझ अभी तक कंपनी खुद वहन कर रही है.
दूसरी बार बढ़ेंगे दाम
इस साल यह दूसरा मौका है जबकि कंपनी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है. कंपनी ने इस साल फरवरी में अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी.
जनवरी में सभी कंपनियों ने बढ़ाए थे दाम
जनवरी में कई अन्य वाहन कंपनियों ने भी अपनी वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी. देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया था.
07:36 PM IST