Maruti Ignis के फेसलिफ्ट एडिशन की फोटो हुई लीक! ऑटो एक्स्पो में होगी लॉन्च
Maruti Ignis : खबर है कि इल कार में एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल होगी. साथ ही नए डिजाइन में फ्रंट और रीयर बंपर होंगे. हालांकि साइड लुक पहले की ही तरह होगी.
इस फेसलिफ्ट वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में देखने को मिलेगा. (पीटीआई)
इस फेसलिफ्ट वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में देखने को मिलेगा. (पीटीआई)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (maruti suzuki) इग्निस (maruti suzuki) कार को नए अवतार में फेसलिफ्ट वेरिएंट फरवरी में होने वाले ऑटो एक्स्पो 2020 (AUTO EXPO 2020) में लॉन्च कर सकती है. इग्निस को कंपनी ने भारत में साल 2017 में लॉन्च किया था, हालांकि कार ने बिक्री के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की. कंपनी इग्निस कार को सभी अपडेटेड लुक्स, फीचर्स और बीएस 6-कंप्लेंट इंजन के साथ पेश कर सकती है. यह कार मारुति के नेक्सा सीरीज की सबसे छोटी कार है.
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इग्निस को और अधिक रंगों में पेश किया जा सकता है. इस कार की कुछ फोटो ऑनलाइन लीक होने की भी खबरें आ रही हैं. लीक हुई तस्वीरों को लेकर खबर है कि इल कार में एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल होगी. साथ ही नए डिजाइन में फ्रंट और रीयर बंपर होंगे. हालांकि साइड लुक पहले की ही तरह होगी. इग्निस में बीएस 6-कंप्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो उत्सर्जन को कम कर बेहतर माइलेज भी देगी. वर्तमान इग्निस पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी विकल्प के साथ उपलब्ध है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इग्निस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की फोटो अभी तक सामने नहीं आई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इसका केबिन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा. भारतीय बाजार में मारुति इग्निस की टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से है. भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों सभी मॉडल को बीएस 6 वेरिएंट में बदलने का काम चल रहा है. सरकार ने अप्रैल 2020 से बीएस 6 मानक को जरूरी कर दिया है. खबर के मुताबिक इस फेसलिफ्ट वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में देखने को मिलेगा.
06:00 PM IST