मारुति का ऐलान- बढ़ेंगे गाड़ियों के दाम, 15000 रुपए तक महंगी होंगी पेट्रोल कार
कंपनी का फोकस रिटेल बिक्री बढ़ाने पर है. कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में इन्वेंट्री मौजूदा है. यही वजह है कि पुरानी इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए कंपनी दो दिन के लिए अपना प्लांट भी बंद कर रही है.
मारुति का अगला टारगेट इलेक्ट्रिक व्हीकल पर है. (फोटो: मारुति)
मारुति का अगला टारगेट इलेक्ट्रिक व्हीकल पर है. (फोटो: मारुति)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति अपने ग्राहकों को मामूली झटका दे सकती है. कंपनी कारों पर दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि जल्द ही पेट्रोल गाड़ियों के दाम बढ़ाए जाएंगे. हालांकि, कंपनी सिर्फ BSVI पेट्रोल गाड़ियों के ही दाम बढ़ाएगी. कंपनी का फोकस रिटेल बिक्री बढ़ाने पर है. कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में इन्वेंट्री मौजूदा है. यही वजह है कि पुरानी इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए कंपनी दो दिन के लिए अपना प्लांट भी बंद कर रही है.
BSVI गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम
मारुति के मुताबिक, बीएस 6 पेट्रोल इंजन गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी. इन कारों के दाम 8000-15000 रुपए तक बढ़ाए जा सकते हैं. आने वाले दिनों में कंपनी सिर्फ BSVI व्हीकल का ही प्रोडक्शन करेगा. इसलिए कॉस्ट बढ़ने से कंपनी कार के भी दाम बढ़ाएगी. अक्टूबर के बाद कंपनी BSVI वाहनों की बिक्री शुरू कर सकती है. अगर आप भी BSVI कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस
मारुति का अगला टारगेट इलेक्ट्रिक व्हीकल पर है. कंपनी FY21 में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल ढ़ाई गुना तक महंगे हो सकते हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ही इसका प्रोडक्शन भी बढ़ाया जाएगा. अभी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की तैयारी कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेस्टिव सीजन में मिलेगा बूस्ट
कंपनी फिलहाल रिटेल बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है. पिछले दो महीने में गाड़ियों की सेल में काफी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन, कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन आने से कंपनी को फायदा पहुंचेगा और बिक्री में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी. पिछले दो साल के आंकड़ों को देखें तो दशहरा और दिवाली के आसपास कंपनी की बिक्री अच्छी रही है.
7-9 सितंबर को बंद रहेगा प्रोडक्शन
मारुति सुजुकी ने बड़ा फैसला लिया है. उसके हरियाणा के प्लांट्स में दो दिन गाड़ियों का उत्पादन नहीं होगा. हरियाणा के दोनों प्लांट (गुड़गांव और मानेसर) में 7 और 9 सितंबर को उत्पादन नहीं किया जाएगा. दोनों ही दिनों को कंपनी ने 'नो प्रॉडक्शन डे' घोषित कर दिया है. कंपनी ने अगस्त में 33.99 फीसदी प्रोडक्शन कट करने का भी ऐलान किया है.
03:49 PM IST