Sam Bahadur में दिखेगा Mahindra Scorpio-N का जलवा; कंपनी ने X पर पोस्ट की वीडियो
Mahindra Scorpio-N in Sam Bahadur: अब जल्द बड़े पर्दे पर लॉन्च होने वाली Sam Bahadur में महिंद्रा की दमदार SUV, Mahindra Scorpio-N को दिखाया जाएगा. Mahindra Scorpio ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक वीडियो पोस्ट की है.
Mahindra Scorpio-N in Sam Bahadur: महिंद्रा एंड महिंद्रा का जलवा अब बॉलीवुड की वीडियो में भी दिखने लगा है. पहले शाहरुख खान स्टारर फिल्म Jawan ने महिंद्रा की बाइक बनाने वाली सब्सिडियरी कंपनी Yezdi की बाइक को दिखाया गया था और अब जल्द बड़े पर्दे पर लॉन्च होने वाली Sam Bahadur में महिंद्रा की दमदार SUV, Mahindra Scorpio-N को दिखाया जाएगा. Mahindra Scorpio ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक वीडियो पोस्ट की है. कंपनी ने पोस्ट में बताया कि सैम बहादुर (Sam Bahadur) में Mahindra Scorpio N की झलक दिखेगी. बता दें कि ये कंपनी 1 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर लागू होगी.
Mahindra Scorpio-N में क्या है खास
ये कंपनी की स्कॉर्पियो का ही नया और अपडेटेड वर्जन है. इस कार में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है और स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. कंपनी के मुताबिक कार में काफी स्मार्ट कॉकपिट दिया गया है, जो ड्राइवर को सभी एक्टिविटी में मदद करता है. इसके अलावा कार में सनरूफ और रियर एसी वेंट्स का भी सपोर्ट मिलता है.
An overjoyed crowd greets @vickykaushal09 at the Wagah border, as he arrives in the stylish All-New Scorpio-N.
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) November 29, 2023
Mahindra celebrates #Samबहादुर releasing in cinemas near you on 1st December.#SamBahadur #Samबहादुर #SamIsHere #MahindraAuto #MahindraScorpio #ScorpioN #MahindraThar pic.twitter.com/9mHycmRXiF
ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट के साथ आती है. डीजल वेरिएंट में कंपनी 2.1 लीटर और पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर कैपिसिटी का इंजन देती है. ये एक 7 सीटर कार है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ आती है.
Mahindra Scorpio-N की पावर और टॉर्क
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इंजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार का इंजन 3500rpm पर 172.45 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2750rpm पर 400 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
सेफ्टी के लिहाज से बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इस कार की सबसे खास बात ये है कि इस कार को ग्लोबल NCAP से एडल्ट सेफ्टी मॉनिटरिंग में 5 स्टार और चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है.
03:03 PM IST