Mahindra ने लॉन्च किया थार का Earth Edition; कीमत- ₹15.40 लाख से शुरू, मिलेंगे ये एक्सक्लूसिव फीचर्स
Mahindra Launched Thar Earth Edition: कंपनी ने मार्केट में Thar का Earth Edition लॉन्च कर दिया है. ये एडिशन आपको रेगिस्तान की फील दिलाने वाला है. कंपनी ने इस नई थार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
)
05:46 PM IST
Mahindra Launched Thar Earth Edition: ऑफ रोडिंग के लिए मशहूर थार को अब आप रेगिस्तान वाले लुक में भी देख पाएंगे. देश की लीडिंग ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी Thar का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मार्केट में Thar का Earth Edition लॉन्च कर दिया है. ये एडिशन आपको रेगिस्तान की फील दिलाने वाला है. कंपनी ने इस नई थार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने कार को 2 इंजन वेरिएंट में उपलब्ध कराया है, इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे.
Thar Desert से इंस्पायर है लुक
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार थार रेगिस्तान (Thar Desert) से इंस्पायर्ड है. ये कार महिंद्रा की थार लेगेसी को ही आगे लेकर जाएगी और उसी प्लेटफॉर्म पर बनी है. कंपनी ने नई थार में Desert Fury फिनिश दिया है. कंपनी ने कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा है. इसके अलावा ये कार 4*4 का भी एक्सपीरियंस देगी. LX Hard Top Variant में कंपनी ये फीचर प्रोवाइड करेगी.
Thar Earth Edition में किए ये बदलाव
कंपनी ने कार को एक्सटीरियर में Desert Fury कलर का फील दिया है. एक्सटीरियर की बात करें तो कार में सिल्वर एलॉय व्हील्स मिलते हैं और मैट ब्लैक बेजेस मिलते हैं. कार के बाहर Earth की बैजिंग भी दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव किए हैं.
TRENDING NOW
)
सालभर से पोर्टफोलियो को लाल कर रहा ये Railway Stock,बाजार खुलते ही हलचल तय, कंपनी ने किया 99 साल का बड़ा सौदा!
)
1 करोड़... 10 साल में SIP से कैसे बनेंगे 'धनवान', इन्वेस्टमेंट से रिटर्न तक का पूरा चार्ट, देखें कैलकुलेशन
)
अब SIP और SIF हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'शहंशाह' है PMS, इन्वेस्टमेंट का ये धांसू ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे आपके होश
)
प्रॉपर्टी में लगाना है पैसा? ये हैं गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली के 3 इलाके, तीन गुना तक मिल सकता है रिटर्न
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
डबल तो नहीं... लेकिन अगले कुछ हफ्तों में ये 6 शेयर कराएंगे 'धनवर्षा'! ब्रोकरेज ने टारगेट के साथ बताया क्यों आएगी तेजी?
)
सालभर से रिवर्स गियर में है ये Railway Stock, फिर भी मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, हाथ लगा ₹213 करोड़ का प्रोजेक्ट
)
सोमवार को बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में करनी है खरीदारी; ब्रोकरेज सुपर बुलिश, बंपर कमाई के लिए नोट करें टारगेट
)
सोमवार को फुल स्पीड में दौड़ेगा ये Railway PSU Stock! कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 4 महीने में 45% चढ़ा शेयर
)
20 साल बाद 1 करोड़ जोड़ भी लिए तो कोई तीर नहीं मारा, जानिए 20, 25 या 30 साल में कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की कीमत?
इंटीरियर की बात करें तो लाइट कलर ब्लैक और बेज़ कलर की सीट्स दी गई हैं. कंपनी ने कार में लैदरेट सीट्स दी हैं. केबिन में भी Desert Fury फिनिश दिया गया है. एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पर Desert Fury फिनिश मिलता है.
2 वेरिएंट्स में मिलेगी ये नई थार
कंपनी ने इस कार को 2 इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में पेश की है. पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.40 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपए है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 16.15 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.60 लाख रुपए है.
05:46 PM IST