Tata Motors को पछाड़ दूसरी बड़ी ऑटो कंपनी M&M, लॉन्च करेगी 6 नई एसयूवी
Mahindra & Mahindra Valuation: टाटा मोटर्स को पछाड़कर अब वो देश की दूसरी सबसे वैल्युएबल ऑटोमोटिव कंपनी बन गई है. बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पहले मारुति सुजुकी है, जो देश की नंबर-1 कार है और सबसे अधिक वैल्युएशन वाली है.
Mahindra & Mahindra Valuation: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा नया मुकाम हासिल किया है. महिंद्रा एंड zहिंद्रा ने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी ने मार्केट वैल्युएशन्स मे टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया है. टाटा मोटर्स को पछाड़कर अब वो देश की दूसरी सबसे वैल्युएबल ऑटोमोटिव कंपनी बन गई है. बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पहले मारुति सुजुकी है, जो देश की नंबर-1 कार है और सबसे अधिक वैल्युएशन वाली है. लेकिन टाटा मोटर्स को पछाड़कर अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ये मुकाम हासिल कर लिया है.
मारुति के बाद महिंद्रा का नाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 3.65 लाख करोड़ के पार हो गया है. इस मार्केट कैप के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स के आगे निकल गई हैं. बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3.29 लाख करोड़ रुपए है, जो कि Maruti Suzuki के मार्केट कैप से केवल 40,000 करोड़ दूर है.
2030 तक 6 नए एसयूवी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3000 का स्तर छुने के लिए तैयार है. आज इन्वेस्टर डे में मैनेजमेंट ने दी मज़बूत गाइडेंस है. 2030 तक 6 नए SUV लॉन्च करने की योजना है और 2030 तक 7 BORN EV लॉन्च करने की योजना है. इसके अलावा वित्त वर्ष के अंत तक SUV की क्षमता 72,000 प्रति माह करने का लक्ष्य है.
कैपेक्स बढ़ाने पर भी फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY25-27 के दौरान 27,000 करोड़ कैपेक्स का लक्ष्य है. स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल का प्रोडक्ट मिक्स में बेहतर पेनेट्रेशन से फायदा होगा. ट्रेक्टर सेगमेंट में रिकवरी दिख रही है और बेहतर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस से मार्जिन्स में बढ़त की उम्मीद है.
03:50 PM IST