Honda Cars और Bajaj Finance ने मिलाया हाथ, कार खरीदने के लिए किफायती दरों पर आसानी से मिलेगा लोन
Car Loan: इस साझेदारी से होंडा के ग्राहकों को होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा सिटी (Honda City) और जल्द ही लॉन्च होने वाली नई एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को कम ब्याज दर पर खरीद सकेंगे.
कम ब्याज दर की शुरुआत 8.75% से होगी. (Image- Freepik)
कम ब्याज दर की शुरुआत 8.75% से होगी. (Image- Freepik)
Car Loan: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपने ग्राहकों के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी से होंडा के ग्राहकों को होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा सिटी (Honda City) और जल्द ही लॉन्च होने वाली नई एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को कम ब्याज दर पर खरीद सकेंगे. साथ ही, बिना किसी परेशानी के बेहद कम समय में उनका लोन मंजूर होगा.
ब्याज दर 8.75% से शुरू
इस साझेदारी के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड फ्लेक्सी पे स्कीम (Flexi Pay Scheme) और डिजिटल-फर्स्ट अनुभव की शुरुआत के साथ होंडा ग्राहकों को रिटेल फाइनेस योजनाएं प्रदान करेगा. जिसमें कम ब्याज दर की शुरुआत 8.75% से होगी. कम टर्नअराउंड समय जैसे 30 मिनट के साथ बिना किसी परेशानी के लोन मंजूरी के साथ होंडा के ग्राहकों को कस्टमाइज रिटेल फाइनेंस स्कीम की सुविधा मिलेगा. इससे भी ज्यादा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, लोन डिस्बर्समेंट प्रक्रिया के लिए पूरी फाइनेंसिंग प्रक्रिया को डिजिटल ग्राहक यात्रा के जरिए सक्षम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आपके पास है Maruti Suzuki का शेयर? सुजुकी मोटर गुजरात पर आई बड़ी खबर
TRENDING NOW
इस अवसर पर होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एंड सेल्स, कुणाल बहल ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी सेवाएं देने के लिए समर्पित हैं और हम बजाज फाइनेंस के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं. इस गठबंधन से हमें अपने ग्राहकों को ज्यादा फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने और उनके ओनरशिप अनुभव को बढ़ाने में मदद मिलेगीय बजाज फाइनेंस द्वारा पेश की जाने वाली अलग-अलग तरह की योजनाएं और विकल्प हमारे मूल्यवान ग्राहकों के ग्रुप के लिए किफायती और आसान पर्सनल मोबिलिटी समाधान प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें- TCS के निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार से मिला बड़ा ठेका, शेयर पर होगा असर
बजाज ऑटो फाइनेंस (Bajaj Auto Finance) के चीफ बिजनेस ऑफिसर सिद्धार्थ भट्ट ने कहा कि हमारा डिजिटल-फर्स्ट का नजरिया और किफायती समाधान (Flexi Loans) हमें अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने को आसान और किफायती बनाने में सक्षम बनाते हैं. हमारी स्वचालित प्रक्रिया का उद्देश्य सुविधा और लोन डिस्बर्समेंट की गति में सुधार करना है. हम ग्राहकों को सुविधाजनक तरीके से होंडा वाहन खरीदने के लिए परेशानी मुक्त और लचीले फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करने के लिए होंडा कार्स इंडिया के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं.
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को भरोसा है कि यह सहयोग बाजार में उनकी स्थिति को मजबूत करेगा और ग्राहकों को उत्कृष्ट ऑटो फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करने के उनके साझा मिशन की पुष्टि करेगा.
09:14 PM IST