TCS के निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार से मिला बड़ा ठेका, शेयर पर होगा असर
TCS Share Price: आईटी कंपनी ने कहा, उसे सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (GeM) का नया वर्जन तैयार करने ठेका मिला है.
TCS को जीईएम पोर्टल को नए सिरे से बनाने का ठेका मिला. (File Image)
TCS को जीईएम पोर्टल को नए सिरे से बनाने का ठेका मिला. (File Image)
TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. टीसीएस (TCS) को सरकार से बड़ा ठेका मिला है. आईटी कंपनी ने कहा, उसे सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (GeM) का नया वर्जन तैयार करने ठेका मिला है.
बता दें कि जीईएम (GeM) प्लेटफॉर्म सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकार के निकायों के लिए एक ऑनलाइन बाजार (Online Marketplace) है, जहां पारदर्शी और कुशल तरीके से आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- टमाटर की ये 5 किस्में बनाएगी करोड़पति
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एंड ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जीईएम (GeM) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पी के सिंह ने कहा कि अपने अगले अवतार में GeM को सरकारी खरीद के लिए एक ऑल-इनक्लूसिव प्लेटफॉर्म बनाने की कल्पना की गई है. इससे कारोबारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एंड ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा मिलेगा.
सिंह ने कहा, हमारे प्रणाली एकीकरण साझेदार के रूप में टीसीएस (TCS) के साथ हमें भरोसा है कि एक बेजोड़ अनुभव वाले विश्वस्तरीय प्लेटफॉर्म को तैयार करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- अंधाधुंध कमाई वाला बिजनेस आइडिया, हर महीने नौकरी से ज्यादा होगी इनकम
₹2 लाख करोड़ से ज्यादा की खरीदारी
टीसीएस (TCS) ने बयान में कहा कि जीईएम का ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) 8 लाख से अधिक छोटे और मझोले उद्यमों सहित 65 लाख से अधिक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं का है. यहां 70,000 खरीदार संगठनों ने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की है. बयान में कहा गया, अगले छह साल में जीएमवी (GMV) में छह गुना बढ़ोतरी होगी.
एक महीने में 6% रिटर्न
आईटी कंपनी टीसीएस का शेयर (TCS Share) एक महीने में 6 फीसदी से बढ़ा है. 8 अगस्तर को एनएसई पर टीसीएस का शेयर (TCS Share Price NSE) में 0.43% की गिरावट रही.
ये भी पढ़ें- ₹75 हजार में करिए इस फल की खेती, ₹50 हजार देगी सरकार, जानिए क्या है स्कीम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
05:36 PM IST