गज़ब का ये Electric Scooter, 2.5 घंटे के अंदर फुल चार्ज, 100 किमी ड्राइविंग रेंज- जानिए फीचर्स से लेकर ये सभी खूबियां
Greta Glide Electric Scooter: कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में कम से कम 2.5 घंटे का समय लगेगा. ये एक बार फुल चार्ज होने पर 10 KM की ड्राइविंग रेज देगा.
Greta Glide Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में छोटी से लेकर कई बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बाजार में उतार रही है. इंडियन मार्केट में ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेटा ग्लाइड लॉन्च किया है. इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 10 KM की ड्राइविंग रेज देगा. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में कम से कम 2.5 घंटे का समय लगेगा. आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमस से लेकर बहुत कुछ.
क्या हैं Greta Glide के संभावित फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्टूकर के फीचर्स की बात करें, तो इसमें DRL, EBS, ATA System और स्मार्ट शिफ्ट शामिल है. इस स्कूटर में ग्राहकों डिजिटल क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, जो सभी ग्राहकों की डिमांड है. इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, लाइट डिजाइनर कंलोस और 'एक्स्ट्रा-लार्ज लेक रूप दिया गया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें रिवर्स ड्राइव मोड और थ्री-स्पीड ड्राइव मोड का सपोर्ट भी मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्ट स्कूटर में ग्राहकों को फाइंड माई व्हीकल अलार्म (Find My Vehicle Alarm), ब्लैक लेदरेट सीट कवर और राइडर की सुविधा के लिए USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
Greta Glide का कलर और बैटरी ऑप्शन
कंपनी का इस स्कूटर में 60 किसी रेंज के लिए V2 48v-24Ah बैटरी पैक मिलता है. वहीं 60किमी रेंज के लिए V2+60v-24Ah बैटरी पैक देखने को मिलता है. इसके अलावा कस्टमर्स को 100किमी रेंज के लिए V3+48v-30Ah बैटरी पैक और 100 किमी रेंज के लिए V3+60v-30Ah बैटरी पैक मिलता है.
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 3 साल की वारंटी मिलेगी. इसे आप 7 कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं, जैसे की येलो, ग्रे, ऑरेंज, स्कारलेट रेड, रोज गोल्ड, कैंडी व्हाइट और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन.
प्री बुक कर पाएं इतनी छूट
कंपनी ने अपने इस स्कूटर के लिए बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. स्कूटर प्री-बुक करने पर आपको जबरदस्त ऑफर मिलेगा. यानी की इस स्कूटर को पहले से बुक करने पर आपको 6,000 रुपए तक की छूट मिलेगी.
11:18 AM IST