Mahendra Singh Dhoni ने किया इस EV Startup में निवेश, कंपनी के Brand Endorser भी बने, जानिए क्या करती है कंपनी
पुणे के ईवी स्टार्टअप EMotorad ने हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ पार्टनरशिप की है. इस ईवी स्टार्टअप (EV Startup) ने कहा है कि धोनी ने कंपनी में एक रणनीतिक निवेश किया है.
पुणे के ईवी स्टार्टअप EMotorad ने हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ पार्टनरशिप की है. इस ईवी स्टार्टअप (EV Startup) ने कहा है कि धोनी ने कंपनी में एक रणनीतिक निवेश किया है. इसके तहत उन्हें कंपनी में पैसे तो लगाए ही हैं, साथ ही वह कंपनी के ब्रांड एंडोर्सर (Brand Endorser) भी बने हैं, जो ब्रांड की प्रमोट करने का काम करेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- 'भविष्य हमारे हाथ में है. हम आज उस दौर में हैं, जहां सस्टेनेबल सॉल्यूशन लाने में इनोवेशन एक बड़ा रोल अदा करता है. मैं नए दौर की कंपनियां का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, जो ऐसे सस्टेनेबल सॉल्यूशन लाते हैं. EMotorad मोबिलिटी के भविष्य को बेहतर बनाने में आगे बढ़कर काम कर रहा है. मैं अपनी इस यात्रा को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं.'
We can't keep calm because the cricket maestro, MS Dhoni himself has joined forces with EMotorad as an investor.⚡
— EMotorad (@e_motorad) April 16, 2024
Thrilled to pave the green electric way along with the legend himself. 💚#electriccycles #ev #emotorad #msdhoni #captaincool #emobility #DHONI𓃵 pic.twitter.com/O7WcheVvOm
क्या करती है ये कंपनी?
EMotorad की शुरुआत साल 2020 में Rajib Gangopadhyay, Kunal Gupta, Aditya Oza और Sumedh Battewar ने की थी. यह स्टार्टअप ई-साइकिल मुहैया कराता है. यह स्टार्टअप ट्रांसपोर्टेशन के गैप को भरना चाहता है और ग्लोबल ई-साइकिल मार्केट शेयर में अपनी जगह बनाना चाहता है. कंपनी तेजी से अपना बिजनेस ग्लोबल मार्केट में फैलाना चाहती है.
TRENDING NOW
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ कुणाल गुप्ता ने कहा- 'एमएस धोनी बनने के लिए बहुत ही अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है. वह इस वक्त भारत के एक नेशनल आइकन हैं. उनमें पैशन, ऑथेंटिसिटी होने के साथ-साथ बाइक, कार और अब हमारी ई-साइकिल के लिए प्यार है. हमने EMotorad की शुरुआत एक साधारण से मिशन से की थी, जिसके तहत हम मोबिलिटी की दुनिया को ऑप्टिमाइज कर के लोगों के लिए फन मोमेंट बनाना चाहते थे और इसका प्रतिनिधित्व करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी से अच्छा कौन हो सकता है.'
EMotorad ने इससे पहले नवंबर 2023 में 164 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई थी. वह फंडिंग सीरीज बी राउंड के तहत Panthera Growth Partners के नेतृत्व में उठाई थी. उन पैसों का इस्तेमाल कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए किया गया था. साथ ही कंपनी ने अपनी ग्लोबल रीच बढ़ाई थी और अपने रिसर्च-डेवलपमेंट फैसिलिटी को बेहतर किया था. बता दें कि इस कंपनी के पूरे भारत में 350 से भी अधिक डीलर हैं और करीब 10 एक्सपीरियंस सेंटर भी हैं. कंपनी की भारत के बाहर 8 विदेशों में भी मौजूदगी है.
11:27 AM IST