Ducati ने भारत में लॉन्च की Streetfighter V4 SP, कीमत 34.99 लाख रुपये, जानें क्या हैं धांसू फीचर्स
Ducati Streetfighter V4 SP: डुकाटी ने इंडिया में अपनी स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक लॉन्च की है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये है.
Ducati Streetfighter V4 SP: इतालवी सुपर बाइक मेकर डुकाटी ने भारत में अपनी स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक लॉन्च की है. डुकाटी ने बताया कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये है. कंपनी ने बताया कि उसे अपने डीलरशिप पर 1,103 सीसी मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है. Ducati Streetfighter V4 SP बाइक 9,500 rpm पर 123 Nm का टॉर्क देते हुए 208 hp की पावर जेनरेट करती है.
डुकाटी इंडिया (Ducati India) के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने एक बयान में कहा, "हम सभी नए स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी (Streetfighter V4 SP) को भारत में लॉन्च करते हुए बहुत खुश हैं."
The super rare Streetfighter V4 SP launches in India at ₹ 34,99,000 (Ex-showroom India).#DucatiLaunch #DucatiStreetfighter #Streetfighter #StreetfighterV4SP #TheTimeFighter #TheFightFormula pic.twitter.com/VdNACm377F
— Ducati India (@Ducati_India) July 4, 2022
बिगनर्स के लिए बेस्ट है बाइक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कपंनी ने कहा कि Streetfighter V4 SP उन सभी बिगनर्स के लिए एक आदर्श बाइक है, जो ट्रैक पर राज करना चाहते हैं. उन सभी लोगों को यह पसंद आएगा जो एक्सीलेंट ब्रेकिंग पावर के साथ हाई स्पीड पर स्थिरता बनाते है शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
खास फीचर्स
The Streetfighter V4 SP is the ideal companion for even a beginner who wants to rule the track with a sport naked & get an instant exhilarating response, with excellent braking power, reaching the apex quicker, while ensuring excellent stability at high speeds.#DucatiLaunch pic.twitter.com/gCAsIQgxds
— Ducati India (@Ducati_India) July 4, 2022
डुकाटी की स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी (Streetfighter V4 SP) की लेटेस्ट जेनरेशन का इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज 6-axis इंटरनल यूनिट (6D IMU – Inertial Measurement Unit) पर आधारित है जो बाइक के रोल, यॉ और पिच एंगल का तुरंत पता लगाने में सक्षम है.
08:15 PM IST