Ducati DesertX बाइक भारत में हो गई लॉन्च, शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹17.91 लाख, ऑफ रोड में भी चलती है शानदार
Ducati DesertX Launch: प्रीमियम बाइक दुकाटी डेसर्टएक्स (Ducati DesertX) में 6 राइडिंग मोड्स हैं. साथ ही 5 इंच कलर टीएफटी और फुल एलईडी लाइट्स लगे हैं.
Ducati DesertX Launch: प्रीमिमय बाइक मैनुफैक्चरर दुकाटी ने भारत में अपनी प्रीमियम बाइक दुकाटी डेसर्टएक्स (Ducati DesertX) को सोमवार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 17.91 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. यह बाइक एडवेंचर को पसंद करने वाले राइडर्स के लिए बेहद खास है. यह बाइक ऑफ रोड में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है. इसमें फ्रंट व्हील 21 इंच और रीयर व्हील 18 इंच है. इसमें ग्राउंड क्लियरेंस 250mm है. कंपनी इस बाइक पर 4 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है.
इंजन में बहुत दम है
बाइक में water-cooled 937 cc Desmodromic 11° Testastretta engine लगा है. इसका इंजन 110hp का पावर देता है और 92nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.बाइक का वजन 202 किलोग्राम है. इंजन में आप ऑयल चेंज 15000 किलोमीटर के बाद कर सकते हैं और वॉल्व क्लियरेंस हर 30 हजार किलोमीटर पर कर सकते हैं.यानी आपको जल्दी-जल्दी मेंटेनेंस से राहत मिलेगी. बाइक में फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 8 लीटर है.
छह राइज मोड से लैस है बाइक
प्रीमियम बाइक दुकाटी डेसर्टएक्स (Ducati DesertX) में 6 राइडिंग मोड्स हैं. साथ ही 5 इंच कलर टीएफटी और फुल एलईडी लाइट्स लगे हैं. डेजर्टएक्स, सभी डुकाटिस की तरह, सभी स्थितियों में सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मकसद से एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं. बाइक की सीट की ऊंचाई 845mm से 875mm तक है. इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्विकशिफ्टर अप एंड डाउन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मौजूद हैं.
टेस्ट राइड भी ले सकते हैं
TRENDING NOW
अगर आप खरीदारी से पहले बाइक (Ducati DesertX) को खुद आजमाना चाहते हैं तो आप इसकी टेस्ट राइड भी ले सकते हैं. आप इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ducati.com पर जाकर टेस्ट ड्राइव के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST