Ducati ने लॉन्च किए 2 नई सुपरबाइक, कीमत- ₹24 लाख से शुरू, BMW की इस बाइक से सीधा मुकाबला
Ducati Streetfighter V4 and V4 S Launched in India: ये दोनों ही बाइक 12 मार्च से डुकाटी के डीलरशिप पर बिक्री के उपलब्ध हो जाएंगी. ये दोनों बाइक सुपरनेकेड हैं और डुकाटी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी हैं.
Ducati Streetfighter V4 and V4 S Launched in India: लग्जरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में 2 नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Streetfighter V4 और V4 S को लॉन्च कर दिया है. इन बाइक की शुरूआती कीमत 24 लाख रुपए है और भारतीय बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला BMW की सुपरबाइक से है. ये दोनों ही बाइक 12 मार्च से डुकाटी के डीलरशिप पर बिक्री के उपलब्ध हो जाएंगी. ये दोनों बाइक सुपरनेकेड हैं और डुकाटी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी हैं. इस बाइक में कंपनी ने क्या स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं और क्या-क्या फीचर्स मिल रहे हैं, आइए जानते हैं.
Ducati Steetfighter V4 और V4 S की कीमत
कीमत की बात करें तो Steetfighter V4 की कीमत 24,62,400 रुपए है और Steetfighter V4 S की कीमत 28,00,000 रुपए है. ये दोनों ही बाइक डीलरशिप पर खरीदारी के लिए मौजूद हैं. भारतीय बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला BMW S 1000 RR और Kawasaki Z H2 से होगा.
Steetfighter V4 और V4 S का इंजन
इसके अलावा बाइक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों ही बाइक में 1103 सीसी का इंजन मिलता है. Steetfighter V4 में मिलने वाला इंजन 208 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 123 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का वजन 195 किलो है. यही स्पेसिफिकेशन्स Steetfighter V4 S में भी मिलते हैं. दोनों ही बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक में 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. कंपनी ने नया Wet राइडिंग मोड को भी पेश किया है. Steetfighter V4 S में लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 1.7 किलो हल्की है.
Steetfighter V4 और V4 S के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में नया TFT डिजिटल डैश लेआउट दिया गया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई Panigale V4 जैसा ही है. स्टैंडर्ड Streetfighter V4 में पूरी तरह से एडजस्ट होने वाले Showa Big Piston फ्रंट फोर्क और Sachs monoshock सस्पेंशन मिलता है.
01:27 PM IST