Ducati भारत में इस साल 9 नई बाइक उतारेगी, एक से बढ़कर एक मॉडल होंगे पेश, जानें कीमत की क्या होगी रेंज
Ducati bikes in India: कंपनी भारत में दो नई डीलरशिप भी ओपन करेगी. एक डीलरशिप जनवरी से चंडीगढ़ में शुरू होगी और पहली तिमाही में दूसरी डीलरशिप अहमदाबाद में शुरू होगी.
Ducati bikes in India: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी (Ducati) इस साल यानी 2023 में भारत में बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी भारत में नौ मॉडल या प्रोडक्ट्स ( Ducati bikes launch in India 2023) उतारेगी जिनकी कीमत 10.39 लाख रुपये से 72 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है. भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी के जो मॉडल इस साल भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरेंगे उनमें पेनिगेल वी4 आर (Panigale V4 R), मॉनस्टर एसपी, डेविल वी4, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी2 (Streetfighter V4 SP2), मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली, स्क्रैंबलर आइकन 2जी (Scrambler Icon 2G), स्क्रैंबलर फुल थ्रॉटल 2जी, स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट 2जी और स्ट्रीटफाइटर वी4 लैंबर्गिनी शामिल होंगे.
पांच साल में कंपनी का रेवेन्यू भी सबसे ज्यादा
खबर के मुताबिक, डुकाटी इंडिया (Ducati India) के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने बताया कि पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री वृद्धि 15 प्रतिशत रही और बीते पांच साल में उसका राजस्व भी सबसे ज्यादा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2023 को लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं. इसलिए हम भारतीय बाजार में नौ नई डुकाटी मोटरसाइकिल (new ducati motorcycles 2023) और दो नई डीलरशिप की घोषणा करते हैं. एक डीलरशिप जनवरी से चंडीगढ़ में शुरू होगी और पहली तिमाही में दूसरी डीलरशिप अहमदाबाद में शुरू होगी.
दूसरी तिमाही के शुरू में मॉन्स्टर एसपी होगी लॉन्च
कंपनी ने कहा कि 2023 की दूसरी तिमाही के शुरू में मॉन्स्टर एसपी बाजार में पेश की जाएगी जिसकी अनुमानित कीमत 15.95 लाख रुपये होगी, इसके बाद पेनिगेल वी4 आर उतारी जाएगी जिसकी कीमत 69.99 लाख रुपये होगी. भारत प्रीमियम बाइक (Ducati bikes in India) का भी अच्छा मार्केट है. कंपनी ने भारत में बीते दिसंबर में दुकाटी डेसर्टएक्स (Ducati DesertX) बाइक को लॉन्च कर दिया था.
जनवरी से कीमत में बढ़ोतरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी (Ducati India) ने बीते दिसंबर में ऐलान किया था कि वह 1 जनवरी से भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. डुकाटी इंडिया ने एक्स-शोरूम कीमत पर प्रभावी होने के लिए अपनी पूरे मोटरसाइकिल (Ducati India bikes) रेंज पर कीमत में बढ़ोतरी की है. नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद और कोलकाता में डीलरशिप में संशोधित कीमतें बाइक के सभी मॉडलों और वेरिएंट के लिए लागू होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST