Ducati की बाइक भारत में जनवरी 2023 से हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने इस वजह से बढ़ाई कीमत
Ducati bike price hike: डुकाटी इंडिया ने 1 जनवरी, 2023 से एक्स-शोरूम कीमत पर अपनी पूरे मोटरसाइकिल रेंज पर कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की.
Ducati bike price hike: इटालियन सुपरबाइक मैनुफैक्चरर डुकाटी (Ducati India) ने सोमवार को कहा कि वह 1 जनवरी से भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, कंपनी ने बढ़ोतरी Ducati bike price hike from January 2023)कितनी होगी, इसे बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डुकाटी इंडिया ने 1 जनवरी, 2023 से एक्स-शोरूम कीमत पर प्रभावी होने के लिए अपनी पूरे मोटरसाइकिल (Ducati India bikes) रेंज पर कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की.
लग्जरी बाइक मैनुफैक्चरर ने एक बयान में कहा, कंपनी कुछ समय से लागत वहन कर रही है, लेकिन अब कच्चे माल, उत्पादन और रसद से संबंधित लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में संशोधन के माध्यम से बढ़ोतरी करनी होगी.
और मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी
खबर के मुताबिक, नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद और कोलकाता में डीलरशिप में संशोधित कीमतें बाइक के सभी मॉडलों और वेरिएंट के लिए लागू होंगी. कंपनी (Ducati) ने यह भी कहा कि वह भारत के लिए प्रतिबद्ध है और घरेलू बाजार में वैश्विक स्तर पर अनवील की गई सभी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी.
हाल में पेश हुई है 17.91 लाख की बाइक
प्रीमिमय बाइक मैनुफैक्चरर डुकाटी (Ducati India) ने हाल ही में भारत में अपनी प्रीमियम बाइक डुकाटी डेसर्टएक्स (Ducati DesertX) को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 17.91 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. यह बाइक एडवेंचर को पसंद करने वाले राइडर्स के लिए बेहद खास है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST