Datsun इंडिया ने लॉन्च किए दो मॉडल GO और GO प्लस, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में
डाटसन गो और डाटसन गो प्लस, दोनों ही मॉडल निसान और डाटसन के सभी डीलरों के पास उपलब्ध रहेंगे.
डटसन इंडिया ने इस फेस्टिव सीजन में गो रेंज के दो मॉडल लॉन्च किए हैं
डटसन इंडिया ने इस फेस्टिव सीजन में गो रेंज के दो मॉडल लॉन्च किए हैं
फेस्टिव सीजन में ऑटो बाजार पूरे बूम पर है. तमाम ऑटो कंपनियां अपने नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. इस कड़ी में डाटसन इंडिया ने अपने दो नए मॉडल डाटसन गो और डाटसन गो प्लस बाजार में उतारे हैं. टू-व्हीलर से फोर व्हीलर की तरफ कदम बढ़ा रहे यूथ को ध्यान में रखकर ये मॉडल लॉन्च किए गए हैं और इनका बजट भी उसी रेंज में रखा गया है. डाटसुन का दावा है कि उनके दोनों मॉडल के डिजाइन, रंग और फिचर्स यूथ को खूब पंसद आएंगे. डाटसन गो और डाटसन गो प्लस, दोनों ही मॉडल निसान और डाटसन के सभी डीलरों के पास उपलब्ध रहेंगे.
निसान इंडिया के अध्यक्ष (ऑपरेशंस) थॉमस कुहेल ने बताया कि नई डाटसन गो और गो प्लस वर्तमान पीढ़ी के भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. ये उन युवाओं के लिए हैं, जो मैच्योर, स्मार्ट, प्रगतिशील और अलर्ट मानसिकता के साथ परिवार के साथ रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि जापानी इंजीनियरिंग से तैयार डाटसन गो और गो प्लस अपने अंदर बेहतरीन खूबियां लिए हुए हैं. इसे और अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्टाइलिश बनाने के लिए अपग्रेड किया गया है. अगर ओवरऑल फीचर्स की बात करें तो इन कारों में 28 नई खूबियां हैं और 100 से अधिक अनोखे अपग्रेड शामिल हैं. और रंग भी आकर्षक हैं. कंपनी ने अपने मॉडल अंबर ऑरेंज और सनस्टोन ब्राउन कलर में उतारे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फीचर्स और डिजाइन
कार के फीचर्स की बात करें तो दोनों ही मॉडल में नए हेडलैम्प दिए गए हैं और बंपर इंटीग्रेटेड डेटाइम-रनिंग एलईडी से लैस हैं. 14 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. दोनों ही मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर, रियर वाशर वाइपर लगाए गए हैं.
इंटीरियर में सेंट्रल वेंट्स के साथ डैशबोर्ड को नया लुक दिया गया है. आरामदायक सफर के लिए मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मनोरंजन के लिए टचस्क्रीन वाला 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों ही मॉडल में फिट किया गया है. रिवाइज्ड एनालॉग टेकोमीटर तथा अजस्टेवल इलेक्ट्रिक मिरर है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा है. डाटसन गो और गो प्लस में सुरक्षा के लिए ड्राइवर एयरबैग और एबीएस अपडेट किया है. टॉप मॉडल में ड्राइवर के अलावा अन्य यात्री के लिए साइड एयरबैग भी लगाया है.
इंजन
डाटसन गो और गो प्लस, दोनों ही मॉडल में कंपनी ने 1.2 लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन फिट किया है. हालांकि यही इंजन पुराने मॉडल में भी था. इंजन 68 एचपी की पॉवर पैदा करता है और यह पॉवरफुल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.
क्या है कीमत
अब बात करते हैं सबसे अहम फीचर की, यानी कीमत की. डटसन गो की शुरुआती कीमत 3.26 रुपये है और गो प्लस की 3.83 लाख रुपये है. फेसलिफ्ट डटसन गो की 3.29 लाख से शुरू होती है. डी वेरियंट फेसलिफ्ट गो प्लस की रेंज 3.83 लाख रुपये से शुरू होती है.
04:19 PM IST