डटसन कार पर 100% तक कैशबैक ऑफर पाने का आज अंतिम मौका, इस तारीख तक होगी डिलीवरी
DATSUN : डटसन की तरफ से इन कारों पर ऑफर की शुरुआत 15 सितंबर को हुई थी जो आज यानी 17 सितंबर को खत्म हो रहा है. फेस्टिव सीजन के इस ऑफर में सरकारी कर्मचारियों और सेल्फ इम्प्लॉयड प्रोफेशनल्स के लिए कंपनी ने खास ऑफर पेश किया है.
जीरो प्रतिशत ब्याज और इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलेगा. (जी बिजनेस)
जीरो प्रतिशत ब्याज और इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलेगा. (जी बिजनेस)
फेस्टिवल सीजन में डटसन (DATSUN) की कारों की खरीदार पर 100 प्रतिशत तक कैशबैक पाने का आज अंतिम मौका है. इस ऑफर में GO+, GO और redi-GO मॉडल की कारें खरीदी जा सकती हैं. इनकी दिल्ली एक्सशोरूम की कीमतें क्रमश: 3.86 लाख रुपये, 3.32 लाख रुपये और 2.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं. इस ऑफर में 46,000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा जीरो प्रतिशत ब्याज और इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलेगा.
डटसन की तरफ से इन कारों पर ऑफर की शुरुआत 15 सितंबर को हुई थी जो आज यानी 17 सितंबर को खत्म हो रहा है. फेस्टिव सीजन के इस ऑफर में सरकारी कर्मचारियों और सेल्फ इम्प्लॉयड प्रोफेशनल्स के लिए कंपनी ने खास ऑफर पेश किया है. ऑफर में कस्टमर को एक्सचेंज बेनिफिट भी मिलेगा. ऑफर के मुताबिक, डटसन की जिन कारों की बुकिंग 15-17 सितंबर 2019 के बीच होगी, उसकी डिलीवरी 10 अक्टूबर 2019 तक हो जाएगी.
अगर आप इन कारों की टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी भी सुविधा दी है. कस्टमर को इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800 209 3456 पर कॉल करना होगा. बल्क डील के लिए कस्टमर कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराई गई ई-मेल आईडी- virenderjeet.singh@email.nissan.in पर संपर्क कर सकते हैं.
02:29 PM IST