Saudi Aramco के नाम एक और रिकॉर्ड, महज 1.5 फीसदी शेयर बेचकर कमाए 8.40 लाख करोड़ रुपये
Saudi Aramco ने आईपीओ के बाद शेयर बाजार में कारोबार के दूसरे ही दिन 2000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली दुनिया की पहली लिस्टिड कंपनी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Saudi Aramco लगातार नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. सऊदी अरामको का आईपीओ (Saudi Aramco IPO) दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ होने का खिताब हासिल कर चुका है. अब कंपनी ने कुछ ही समय में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको ने रिकार्ड आईपीओ के बाद शेयर बाजार में कारोबार के दूसरे ही दिन गुरुवार को 2000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली दुनिया की पहली लिस्टिड कंपनी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
अरामको को पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी होने का श्रेय हासिल है. दूसरे स्थान पर अमेरिका की कंपनी एप्पल है जिसका बाजार पूंजीकरण 1,190 अरब डॉलर है.
गुरुवार को रियाद (Riyadh) के तदावुल शेयर बाजार (Tadawul Stock exchange) में कारोबार खत्म होने से तीन घंटे पहले कंपनी का शेयर 38.60 रियाल (10.29 डॉलर) पर चल रहा था.
TRENDING NOW
अरामको ने आईपीओ की दर 32 रियाल यानी 8.53 डॉलर प्रति शेयर तय की थी और प्राथमिक बाजार में शेयर बेच कर 25.6 अरब डॉलर जुटाए. इस आईपीओ ने 2014 में अलीबाबा द्वारा 25 अरब डॉलर जुटाने के आईपीओ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) की महत्वाकांक्षी योजना अर्थव्यवस्था को कच्चा तेल पर निर्भरता से उबारना है. इसके तहत अरामको की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी यानी तीन अरब शेयरों को बेचने की पेशकश की गई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बुधवार को शेयर बाजार में पहले दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 10 फीसदी उछलकर 35.2 रियाल यानी 9.39 डॉलर पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव के लिए 10 प्रतिशत की अधिकतम सीमा लगायी गयी है.
08:30 AM IST