1 मिनट में 15 करोड़ कमाती है ये कंपनी, जानिए कौन सी हैं दुनिया की 5 सबसे अमीर कंपनियां
पूरी दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जो करोड़ों और अरबों में कारोबार कर रही हैं. कई बड़ी कंपनियों का कारोबार छोटे देशों की GDP से ज्यादा है. ये कंपनियां मिनटों के कारोबार में करोड़ों और एक दिन में अरबों रुपए की कमाई करती हैं.
सऊदी अरामको दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई वाली कंपनी है.
सऊदी अरामको दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई वाली कंपनी है.
सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. सऊदी शेयर बाजार में लिस्ट होते ही कंपनी की वैल्यूऐशन कई गुना बढ़ गया. सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको का शेयर 10% प्रीमियम पर लगभग 35.20 रियाल (665.03 रुपए) की कीमत पर लिस्ट हुए. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने के साथ ही सऊदी अरामको दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी भी है.
पूरी दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जो करोड़ों और अरबों में कारोबार कर रही हैं. कई बड़ी कंपनियों का कारोबार छोटे देशों की GDP से ज्यादा है. ये कंपनियां मिनटों के कारोबार में करोड़ों और एक दिन में अरबों रुपए की कमाई करती हैं. ऐसी ही दुनिया की पांच टॉप कंपनियों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं, जिनका कमाई के मामले में कोई तोड़ नहीं है.
सऊदी अरामको सबसे अमीर कंपनी
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहला नाम सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको का ही आता है. अरामको एक दिन में करीब 21.58 अरब से ज्यादा की कमाई करती है. कंपनी की एक मिनट की कमाई करीब 15 करोड़ रुपए से ज्यादा है. सऊदी अरामको का कुल बाजार पूंजीकरण 1.88 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. कंपनी की यह कमाई सालाना मुनाफे के आधार पर निकाली गई है. कंपनी की कमाई की तुलना डॉलर के मुकाबले की गई है. कमाई निकालने के लिए डॉलर का स्टैंडर्ड रेट 71.19 रुपए रखा गया है.
TRENDING NOW
Apple और Microsoft से 50 फीसदी ज्यादा वैल्यूऐशन
सऊदी अरामको की वैल्युऐशन 1.88 ट्रिलियन डॉलर है. इस कीमत पर अरामको दुनियाभर में सबसे अधिक वैल्युएशन वाली कंपनियों से 50 फीसदी अधिक वैल्युऐशन वाली कंपनी है. मौजूदा समय में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और एप्प्ल (Apple Inc.) जैसी कंपनियों की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है.
जेफ बेजोस की नेटवर्थ के बराबर सऊदी अरामको की कमाई
सऊदी अरामको दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई वाली कंपनी है. पिछले साल कंपनी ने कुल 110 अरब डॉलर की कमाई की थी. मतलब ये कहा जा सकता है कि सऊदी अरामको की कुल कमाई वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कुल नेटवर्थ के बराबर है. इस वक्त जेफ बेजोस की नेट वर्थ 109.3 अरब डॉलर है.
एप्पल है दूसरी बड़ी कमाई वाली कंपनी
दुनिया की बड़ी कंपनियों में टेक कंपनी एप्पल भी शुमार है. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में एप्पल दूसरे स्थान पर है. कमाई के मामले में एप्पल एक दिन में 11.16 अरब रुपए से ज्यादा कमाई है. वहीं, एप्पल की एक मिनट की कमाई करीब 80.63 लाख रुपये से ज्यादा है. एप्पल का कुल बाजार पूंजीकरण 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (1000 अरब रुपये) से अधिक है.
तीसरे नंबर पर चीन की कंपनी
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 के मुताबिक, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी कंपनी की लिस्ट में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना का नाम है. ये बैंक हर मिनट 60.95 लाख की कमाई करता है. जबकि पूरे दिन की कमाई करीब 8.77 अरब रुपए है. बैंक का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 61.88 अरब डॉलर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चौथे और पांचवें नंबर पर कौन?
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम है. सैमसंग हर मिनट 54.03 लाख और एक दिन में 7.78 अरब रुपए की कमाई करती है. वहीं, लिस्ट में पांचवें स्थान पर चीन का एक और बैंक चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (CCB) का नाम आता है. CCB की हर मिनट की कमाई 52.14 लाख रुपए और एक दिन की कमाई 7.50 रुपए है.
12:55 PM IST