फिर चढ़ गए सोने के दाम, 26 अप्रैल को इतना बढ़ गया भाव; जान लें क्यों आई तेजी
Gold Price Today: भारतीय बाजार (MCX) में सोना जहां 166 रुपये की तेजी लेकर 71,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा था. वहीं चांदी 376 रुपये की बढ़त लेकर 81,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.
सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को एक बार पीले धातु की चमक बढ़ गई है. चांदी के दामों में भी तेजी आई है. दरअसल, अमेरिका में अनुमान से बेहद खराब आंकड़े आने के बाद बॉन्ड यील्ड में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस बीच ग्लोबल बाजारों में गोल्ड के दाम बढ़ गए हैं.
भारतीय बाजारों में भी गोल्ड और सिल्वर की ओपनिंग तेजी के साथ हुई है और मेटल हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. भारतीय बाजार (MCX) में सोना जहां 166 रुपये की तेजी लेकर 71,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा था. वहीं चांदी 376 रुपये की बढ़त लेकर 81,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.
ग्लोबल संकेत
यूएस में स्पॉट गोल्ड 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 2329 डॉलर पर चल रहा था. हालांकि, यहां पर गोल्ड 2431 के अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 100 डॉलर नीचे आ गया है. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 प्रतिशत बढ़कर 2,342 डॉलर पर था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, कमजोर जीडीपी आंकड़ों को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि यूएस फेडरल रिजर्व बैंक अब इतनी जल्दी ब्याज दरों में बदलाव करेगा. ये कमजोर आंकड़े दिखाते हैं कि महंगाई की चिंता बरकरार है और इसके चलते सितंबर के जून की पॉलिसी में शायद कोई रेट कट देखने को न मिले. इसके साथ ही जीडीपी आंकड़ों के बाद बॉन्ड यील्ड में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. ये भी 5 महीनों से ऊपर के हाई 4.7% पर पहुंच गया है.
सर्राफा बाजार में क्या रहे भाव?
अगर गुरुवार की शाम को सर्राफा बाजार के जारी रेट देखें तो सोने में यहां भी गिरावट आई है. ग्लोबल बाजारों में गिरावट पर धातुओं की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 350 रुपये बढ़कर 84,100 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 83,750 रुपये प्रति किलो था.
10:12 AM IST