भूख से बिलख उठेगा पाकिस्तान! PM इमरान का फरमान- दोगुने हुए रोटी के दाम
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में 1 नान रोटी की कीमत 15 रुपए तक पहुंच गई है. यह बढ़ोतरी इमरान खान सरकार के गैस और आटे की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है.
1 नान रोटी की कीमत 8 रुपए थी. (Dna)
1 नान रोटी की कीमत 8 रुपए थी. (Dna)
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में 1 नान रोटी की कीमत 15 रुपए तक पहुंच गई है. यह बढ़ोतरी इमरान खान सरकार के गैस और आटे की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है. इस महंगाई पर पाकिस्तान की अवाम ने इमरान खान सरकार को आड़े हाथ लिया है. इसके तुरंत बाद PM इमरान खान ने रोटी की कीमतों में किए गए इजाफे को वापस लेने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के पहले 1 नान रोटी की कीमत 8 रुपए थी.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं का भाव बढ़ाकर 1,375 रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) प्रति मन (40 किलो) कर दिया गया है और 20 किलो आटे का आधिकारिक भाव 808 रुपए हो गया है. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं और आटे के आधिकारिक भाव में बढ़ोतरी को प्रधानमंत्री आवास में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ईद के त्योहार के बाद आटा मिलों को नई दरों पर गेहूं मुहैया करेगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पंजाब के उद्योग सचिव गेहूं का समर्थन मूल्य 1,300 रुपए प्रति मन बनाए रखने के प्रस्ताव के पक्ष में अविश्वसनीय आंकड़े दे रहे थे.
TRENDING NOW
पंजाब के मुख्य सचिव युसुफ नसीम खोखर ने कहा कि गेहूं का भाव 1,300 रुपए प्रति मन उचित नहीं है. क्योंकि, इससे काफी ड्यूटी छोड़ने की जरूरत होगी और इससे तस्करी को भी बढ़ावा मिलेगा. लिहाजा, 1375 रुपए प्रति मन उचित भाव है.
बैठक में शामिल अधिकारियों को यह भी बताया गया कि खुले बाजार में गेहूं के भाव 1,390 रुपए से लेकर 1,430 रुपए प्रति मन के बीच उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जबकि आटे का औसत मूल्य 790 रुपए प्रति 20 किलो है.
गौरतलब है कि भारत में सरकारी एजेंसियों ने फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) में उत्पादित गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,840 रुपए प्रति क्विंटल (100 किलो) पर किसानों से खरीदा है.
वहीं, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने दो अगस्त 2019 को जारी टेंडर नोटिस में ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMMS) के तहत गेहूं की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस 2,080 रुपए प्रति क्विंटल रखा है.
07:01 PM IST