नेपाल घूमने जाना हो जाएगा महंगा, 17 जुलाई से बढ़ेगी VISA फीस
नेपाल (Nepal) के आव्रजन विभाग (DOI) के अनुसार सरकार 17 जुलाई से विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourist) के लिए वीजा शुल्क (Visa Fees) बढ़ाने जा रही है.
वीजा शुल्क में फिलहाल मामूली बदलाव ही होगा. (DNA)
वीजा शुल्क में फिलहाल मामूली बदलाव ही होगा. (DNA)
नेपाल (Nepal) के आव्रजन विभाग (DOI) के अनुसार सरकार 17 जुलाई से विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourist) के लिए वीजा शुल्क (Visa Fees) बढ़ाने जा रही है. 'द हिमालयन टाइम्स' ने बताया कि नेपाल सरकार ने मई में यह शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया था. क्योंकि विदेशियों के लिए पर्यटक वीजा शुल्क लगभग 1 दशक से नहीं बढ़ाया गया था.
आव्रजन अधिकारियों ने हालांकि कहा कि वीजा शुल्क में फिलहाल मामूली बदलाव ही होगा. जबकि 'विजिट नेपाल 2020' अभियान के बाद इसे फिर से संशोधित किया जाएगा.
डीओआई के महानिदेशक एशोर राज पौडेल ने कहा, "शुल्क को प्रासंगिक बनाने के लिए विदेशी पर्यटकों पर वीजा शुल्क में बदलाव आवश्यक है. हम पर्यटन अभियान 'विजिट नेपाल 2020' के पूरा होने के बाद वीजा शुल्क संरचना पर फिर से काम करेंगे."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
विभाग ने सैलानियों के लिए पांच से 35 डॉलर के बीच वीजा शुल्क में बढ़ोतरी की है. जबकि 15 दिनों के लिए पर्यटक वीजा (एक से अधिक प्रवेश) को पांच से 30 डॉलर बढ़ाया गया है. वहीं 30 दिनों के लिए वीजा शुल्क 40 से 50 डॉलर कर दिया गया है. इसी तरह, पर्यटक वीजा शुल्क 90 दिनों के लिए 35 से बढ़ाकर 125 डॉलर कर दिया गया है.
विभाग ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा विस्तार शुल्क भी बढ़ाया है. विभाग के अनुसार, वीजा विस्तार शुल्क (वैध वीजा अवधि के भीतर) दो डॉलर से तीन डॉलर प्रतिदिन बढ़ा दिया गया है.
04:53 PM IST