घूमने जा रहे हैं तो यहां है सस्ते में ठहरने-खाने का इंतजाम, जानिए कैसे होगी बुकिंग
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आपके लिए डाक विभाग (Department of Posts) ने देशभर में अपने हॉलिडे होम्स की लिस्ट जारी की है.
इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करानी होगी. (Dna)
इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करानी होगी. (Dna)
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आपके लिए डाक विभाग (Department of Posts) ने देशभर में अपने हॉलिडे होम्स की लिस्ट जारी की है. ये होलिडे होम्स (Holiday Homes) देश के पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में बने हुए हैं. यहां पर ठहरना और भोजन दोनों का चार्ज किसी प्राइवेट होटल से काफी कम है. हालांकि इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करानी होगी. holidayhomes.nic.in पर बुकिंग की पूरी जानकारी मिलेगी.
कौन-कौन सी लोकेशन पर हैं ये होम्स
ये हॉलिडे होम देश के लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन मसलन- तिरुमाला, काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी, राजगीर (Nalanda), सोमनाथ टेम्पल, कुरुक्षेत्र, शिमला, डल्हौजी, जम्मू, उधमपुर, राजाजीनगर, गुरुवयूर, लोनावाला, औरंगाबाद, महाबलेश्वर, इटानगर, पुरी, चंडीगढ़, उदयपुर, अजमेर, कन्याकुमारी, पुडुचेरी, तामबरम और रामेश्वरम में बने हुए हैं.
कौन करा सकता है बुकिंग
ये हॉलिडे होम्स सांसद, केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों के रुकने के लिए हैं. उनके साथ गेस्ट को भी ठहरने को मिलेगा. इसके लिए holidayhomes.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. रूम बुक कराने के लिए 30 से 60 दिन के अंदर अप्लाई करना होगा. एक सरकारी कर्मचारी के नाम पर सिर्फ 1 कमरा बुक होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या-क्या सुविधाएं हैं
हॉलिडे होम्स में जब कोई सरकारी कर्मचारी या VIP रुकता है तो केयरटेकर स्टाफ उसे 1 टॉयलेट सोप, तौलिया, चादर, पिलो कवर और टॉयलेट पेपर रोल इस्तेमाल के लिए देते हैं. कैटरिंग चार्ज अलग है.
कितना है किराया
देशभर में स्थित इन हॉलिडे होम्स में MP के लिए चार्ज मात्र 150 रुपए है. जबकि केंद्रीय कर्मचारी के लिए 150 रुपए से लेकर 900 रुपए तक है. वहीं राज्य कर्मचारी के लिए किराया 300 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक है. सरकारी कर्मचारी के साथ आने वाले गेस्ट के लिए 300 रुपए से लेकर 2700 रुपए प्रति व्यक्ति है.
और क्या है खास
हॉलिडे होम्स में डॉरमेटरी, 4 बेड नॉन AC रूम, 4 बेड AC रूम, डबल बेड AC रूम और VIP रूम है. इनके चार्ज अलग-अलग हैं.
08:00 PM IST